कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस थाना खुंडियां के क्षेत्र में सपड़ालू नामक स्थान पर एक दुखद घटना घटी है। यहां एक बाइक चालक की बेसहारा पशुओं को बचाते समय मोटरसाइकिल स्किड होकर गिर गई।
जानवर को आता देख मोड़ी बाइक
बता दें कि इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, रसीलू राम पुत्र स्वर्गीय मंगत राम, गांव हरदीपपुर, कांगड़ा अपनी मोटरसाइकिल से घर से टिहरी की ओर जा रहा था। जब वह सपड़ालू के निकट एक वाशिंग प्वाइंट के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुछ आवारा पशु सड़क पर थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
रसीलू ने उन्हें बचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण उनकी बाइक अचानक स्किड हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि घटना के तुरंत बाद घायल रसीलू को ज्वालामुखी के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें शाम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिवार को भी इस घटना के बारे में पुलिस द्वारा सुचित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : सहम उठा हिमाचल- घर के बाहर सैर कर रहे बाप-बेटे पर चली अंधाधुंध गोलियां
पुलिस का बयान
उधर, पुलिस थाना खुंडियां ने शव का पोस्टमार्टम देहरा में करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बता दें कि यह घटना सड़क सुरक्षा और बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर एक गंभीर सवाल उठाती है। प्रदेश में आए दिन आवारा पशुओं के खौफ के कारण कई हादसे पेश आते है।
यह भी पढ़ें : आधी रात हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, पति वाड्रा भी संग आए- दिवाली मनाकर लौटेंगी
बेसहारा पशु बने जान के लिए खतरा
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बेसहारा पशुओं के सड़क पर चलने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों की जान और संपत्ति को खतरा हो रहा है। इन पशुओं की सुरक्षा और सही देखभाल की कमी के चलते हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता।