चंबा। हिमाचल प्रदेश का इकलौता आकांक्षी जिला चंबा, यहां के लोगों की मेहनत के द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के बावजूद भी यहां के लोग हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाते है। इस कड़ी में अब एक और छात्र का नाम जुड़ गया है। जिसने बिना कोचिंग लिए नीट की परीक्षा पास की है।
चुराह क्षेत्र का नाम किया रोशन
मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह के छात्र ने नीट की परीक्षा पास कर प्रदेश भर में अपने परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बिना कोचिंग परीक्षा पास करने वाले इस होनहार छात्र का नाम आयुष शर्मा है। आयुष शर्मा मूलतः चुराह क्षेत्र के तहत आते हिमगिरि परगना के गांव सिद्दोठ का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: हार के बाद बोले CM सुक्खू- हिन्दू बहुल राज्य था, इसलिए चारों सीटें जीत गई BJP
पिता आयुर्वेदिक विभाग में तो माता हैं गृहिणी
आयुष के पिता देवेद्र शर्मा आयुर्वेदिक विभाग में फार्मासिस्ट हैं। जबकि आयुष की माता सुमन शर्मा एक कुशल गृहिणी हैं। बताया गया कि आयुष ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई बैरा स्यूल सेंट्रल स्कूल सुरंगानी से की पूरी की है। आयुष बचपन से ही पढ़ने में होशियार था। जिस कारण प्रतिदिन घंटों पढ़ाई कर आयुष ने बिना कोचिंग लिए ही यह परीक्षा पास कर ली।
परिजनों व गुरूजनों को दिया श्रेय
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आचार संहिता हटते ही शुरू होंगी भर्तियां: महिलाओं को 1500 भी..
आयुष के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि, आयुष की इस उपलब्धि के बाद रिश्तेदारों सहित सगे संबंधी बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष ने इस परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 621 अंक हासिल किए हैं। उधर, आयुष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरूजनों को दिया है।
चेरी मान्या गांव लारजी तह सैंज जिला कुल्लू 603/720…पास नीट की….पिता नीरज सैनी पेट्रोल पंप लारजी के मालिक..मां अंजू बाला टीजीटी सैंज स्कूल