शिमला। राहुल गांधी के खटाखट स्कीम को हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लागू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस की सरकार ने 24 हजार महिलाओं के खाते में 4500-4500 रुपए भेजे हैं। सरकार ने यह फैसला महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया
राज्य सरकार के मुताबिक इस बार तीन महीने का पैसा एकसाथ भेजा गया है, इसलिए महिलाओं के खाते में 1500 की बजाय 4500 रुपए डाले गए हैं। नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सदर की महिलाओं के खाते में उपचुनाव की वजह से पैसे नहीं गए हैं।
सरकार के इस स्कीम को 3 पॉइंट्स में समझिए…
- महिलाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने हर घर के एक महिला को 1500 रुपए/माह देने का फैसला किया है। हिमाचल में इस योजना का नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना है।
- सूबे की करीब दो लाख तीस हजार से अधिक महिलाओं ने इस योजना के तहत सरकार के पास आवेदन जमा किए थे।
- अधिकतर आवेदन लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जमा हुए थे। ऐसे में सरकार ने इनकी छंटनी करके चुनाव (16 मार्च) से पहले आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की है।
जयराम के गढ़ में भरे गए सबसे ज्यादा फॉर्म
आपको यह यह बात जानकार हैरानी भी हो सकती है कि प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले यानी मंडी की महिलाओं ने इस योजना के तहत सबसे ज्यादा आवेदन कराए थे। मंडी जिले से ही 85 हजार आवेदन जमा हुए थे।
वहीं, आज से कुछ दिन पहले ही सुक्खू सरकार ने सूबे की महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए 29 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। वहीं, आज तीन महीनों की एकमुश्त क़िस्त जारी होने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि सुक्खू सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
Hmna from baad ma jmaa kiye to kya jb sbko pasy aa rha to hmko kyu ki suku sir pakshpaat kr rha hai form bnana ma time lg gya fir achar sahitha lg gyi hmari kya galti