Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल में आचार संहिता हटते ही 397 पदों पर निकली भर्ती, जानें...

हिमाचल में आचार संहिता हटते ही 397 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

चंबा। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के चलते लगी आचार संहिता हटते ही नौकरी के बंद दरवाजे भी युवाओं के लिए खुल गए हैं। हिमाचल के चंबा जिला में बंपर भर्ती होने जा रही है। यहां 397 पदों पर साक्षात्कार से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। बड़ी बात यह है कि चयनिय युवाओं को हिमाचल और पड़ोसी राज्यों में ही नौकरी करनी पड़ेगी। इसके लिए रोजगार कार्यालय चंबा के तहत साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने दी है।

कौन से पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल के चंबा जिला में सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स ऑफिसर, ट्रेनी मशीन ऑपरेटर, अप्रेंटेंस ट्रेनी मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर के 397 पदों पर भर्ती होगी।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

इन पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार 10 जून को जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू चंबा और उप रोजगार कार्यालय सुंडला में होंगे।

क्या रहेगी उम्र

इन पदों पर भर्ती के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित होने के बाद कंपनी युवाओं को 15 हजार से लेकर 22 हजार तक वेतन देगी।

साक्षात्कार के लिए पंजीकरण जरूरी

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभाग की वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग इन आईडी बनाने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

साक्षात्कार में क्या लाना होगा साथ

साक्षात्कार के लिए युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर 11 बजे उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए यह चीजें जरूरी

जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों और सीएएसए सेल्स ऑफिसर एंड बीआरओ के 100 पदों के लिए 10 जून, 2024 को साक्षात्कार लिए जाएंगे। सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिक होनी चाहिए। हाइट 168 सेंटीमीटर और अधिक व वजन 56 किलो से 95 किलो होना चाहिए।

सेल्स ऑफिसर एंड बीआरओ की भर्ती

सीएएसए सेल्स ऑफिसर एंड बीआरओ के पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीए, बीएससी और बीकॉम चाहिए। आयु 21 से 26 वर्ष होनी चाहिए। महिला और पुरुष के पास ड्राइविंग लाइसेंस सहित दो पहिया वाहन होना चाहिए। दो माह की ट्रेनिंग के बाद 20 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान ने 20 दिन लड़ी जिंदगी की जंग: दो बेटों और पत्नी को छोड़ गया

ट्रेनिंग मशीन ऑपरेटर की भर्ती

जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में 10 जून को ही ट्रेनिंग मशीन ऑपरेटर के 30 पदों के लिए भी साक्षात्कार होंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं पास रखी गई है। जबकि आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों पात्र होंगे। चयनित युवाओं को शुरू में 9500 रुपए सेलरी मिलेगी। 6 माह की ट्रेनिंग के बाद 13 हजार वेतन दिया जाएगा।

अप्रेंटेंस ट्रेनी मशीन ऑपरेटर की भर्ती

इसी दिन अप्रेंटेंस ट्रेनी मशीन ऑपरेटर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 और 12 पास और आईटीआई रखी गई है। शुरुआत में 9500 रुपए दिए जाएंगे। 6 माह की ट्रेनिंग के बाद 13 हजार वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल

10 जून को हेल्पर, ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर केवल (पुरुष) के 97 पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार में 8वीं से स्नातक, आईटीआई और कंप्यूटर में सर्टिफिकेट प्राप्त युवा भाग ले सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 20 हजार वेतन मिलेगा।

सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती

उपरोजगार कार्यालय सुंडला चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार ।। जून को आयोजित किए जाएंगे। 10वीं पास और अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। इसके लिए आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। हाइट 168 सेंटीमीटर और अधिक व वजन 56 किलोग्राम से 95 किलोग्राम चाहिए। चयनियत युवाओं को एक माह की ट्रेनिग के बाद 15 हजार से 22 हजार रुपए वेतन देय होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments