कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित ज्वालामुखी में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियाँ मातम में बदल गईं। छोटी दिवाली के दिन यानि आज सुबह लगभग 8 बजे, अधे दी हट्टी के पास एक बेकाबू टिप्पर ने बाइक पर चल रहे पिता और बेटे को टक्कर मार दी।
पंच की मौके पर मौत
इस दुर्घटना में 64 वर्षीय मनोहर लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि मृतक मनोरंजन लाल वार्ड नंबर-6 के पंच थे जो अपने बेटे के साथ नादौन की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी देहरा, अनिल कुमार ने बताया कि टिप्पर चालक को ट्रेस कर लिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में रोष
उधर, हादसे के बाद जब स्थानीय प्रशासन का कोई नुमाइंदा साढ़े तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, तो गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान, स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया और टिप्पर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नैशनल हाईवे के काम के चलते सड़कें खराब हो गई हैं, जिससे बार-बार हादसे हो रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें : आधी रात हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, पति वाड्रा भी संग आए- दिवाली मनाकर लौटेंगी
स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे
वहीं, स्थानीय विधायक संजय रतन, एसडीएम ज्वालामुखी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया और प्रशासन को आर्थिक सहायता देने की बात कही। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क को खोल दिया। यह घटना स्थानीय प्रशासन की अनदेखी पर सवाल उठाती है और सुरक्षा के मुद्दों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करती है।