#अपराध

November 13, 2025

हिमाचल : घर से गांव के युवाओं को सप्लाई हो रहा था चिट्टा, पुलिस ने मां-बेटी संग 3 किए अरेस्ट

पुलिस ने चिट्टे की खेप और कैश भी की बरामद

शेयर करें:

Chitta Smugglers Sirmaur Police

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला कारोबार कम होने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में इस कारोबार में बाहरी राज्यों के तस्करों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की संलिप्त पाए जा रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है कि नशा तस्करी जैसे कारोबार में महिलाओं की भागीदारी भी सामने आ रहे हैं।

चिट्टे संग तीन लोग अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के सिरमौर जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने चिट्टी की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में ठंड ने पकड़ी रफ्तार : घने कोहरे का अलर्ट जारी, कब होगी बारिश-बर्फबारी; जानें

काफी समय से बेच रहा चिट्टा

आपको बता दें कि पांवटा साहिब उपमंडल की माजरा पुलिस टीम को ये सफलता बीते कल दो अलग-अलग मामलों में मिली है। मगर पुलिस टीम ने एक ही गांव से तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रिहायशी मकान में एक व्यक्ति के पास चिट्टा मौजूद है। यह व्यक्ति काफी लंब से चिट्टा बेच रहा है।

7.25 ग्राम चिट्टा बरामद

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मकान में दबिश दी और वहां मौजूद व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है- जो कि भगवानपुर गांव, पावंटा साहिब का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मंदिर जा रहे युवकों की धुनाई : देवी- देवताओं को कहे अपशब्द, पुलिस चौकी में हुआ हंगामा

दो महिलाएं हुई अरेस्ट

वहीं, दूसरे मामले में भी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो महिलाओं को खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों महिलाए गांव में काफी समय से चिट्टा व स्मैक बेचने का काम कर रही थीं।

आरोपियों की पहचान

दोनों महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी हैं। आरोपी महिलाओं की पहचान-

  • शहीदा बेगम पत्नी युसुफ गांव भगवानपुर, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) (मां)
  • हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी गांव फेजपुर, यमुनानगर हरियाणा (बेटी)

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 'बच्चे' से पकड़ा गया लाखों का चिट्टा, लगाया था ऐसा जुगाड़- देख पुलिस भी रह गई दंग

घर से बेचती थी नशा

पुलिस टीम को सूचना मिली कि मां-बेटी घर से नशा बेचने का कारोबार कर रही हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घर में छापा मारा और दोनों महिलाओं को चिट्टे की खेप और कैश के साथ गिरफ्तार किया।

चिट्टा-कैश बरामद

पुलिस टीम ने महिलाओं से 14.19 ग्राम चिट्टा और 8500 रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। महिला की बेटी की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : शौचालय गई थी महिला, घर में घुसकर पड़ोसी ने की नीच हरकत; अब मिली ये सजा

आज कोर्ट में होगी पेशी

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो ये खेप कहां से लाते थे और आगे किस-किस को बेचते थे। पुलिस टीम आरोपियों को रिकॉर्ड भी खंगाल रही है ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख