#अपराध
November 13, 2025
हिमाचल में मंदिर जा रहे युवकों की धुनाई : देवी- देवताओं को कहे अपशब्द, पुलिस चौकी में हुआ हंगामा
करीब 20 से 25 युवक बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर सवार होकर मोहल्ले में पहुंचे
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में मंगलवार देर रात दो समुदायों के युवकों के बीच हुई झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। मारपीट की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिटी पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग चौकी के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस चौकी के अंदर तक घुस गए और वहां मौजूद आरोपी युवक को पीटने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के करीब 20 से 25 युवक बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर सवार होकर सुराड़ा मोहल्ले में पहुंचे।
वहां उन्होंने मंदिर जा रहे तीन स्थानीय युवकों से झगड़ा किया और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने न केवल तीनों पर हमला किया, बल्कि हथियार लहराते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी कहीं। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की खबर सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में फैल गई। इसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में सिटी चौकी के बाहर पहुंच गए। भीड़ ने पुलिस से मांग की कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए। करीब तीन घंटे तक चौकी के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हमलावर फरार होने में सफल रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय सकलानी और एएसपी हितेश लखनपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल बढ़ाया और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले में किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे लोग तितर-बितर होने लगे और स्थिति काबू में आई।
इस झड़प में दो युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार करवाया गया।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि 25 से अधिक संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मारपीट और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से आसपास की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो जुटाए जा रहे हैं, ताकि बाकी आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
SP चंबा विजय सकलानी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। फिलहाल शहर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।