#विविध
November 13, 2025
हिमाचल में ठंड ने पकड़ी रफ्तार : घने कोहरे का अलर्ट जारी, कब होगी बारिश-बर्फबारी; जानें
कई इलाकों में माइनस पहुंचा तापमान
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगा है। पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ अब मैदानी जिले भी ठंड की चपेट में आ गए हैं। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा की रातें अब शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो चुकी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश के निचले इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे सुबह और देर शाम ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड के कारण कई लोग खांसी-जुकाम जैसी समस्या से परेशान भी हो रहे हैं। हिमाचल के लोगों को सूखी ठंड काफी सताएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर में भाखड़ा डैम के आसपास घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर तक घट सकती है, जिससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सुबह के घंटों में कोहरे के चलते सड़कों पर फिसलन भी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है कि अगले छह दिन तक हिमाचल में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। दिन के समय धूप खिलने से तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन रात में पारा तेजी से गिरेगा। ऊंचे क्षेत्रों में पाला (फ्रॉस्ट) पड़ने की संभावना जताई गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में देर रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक हिमपात की कोई संभावना नहीं जताई है।
किसानों और बागवानों के लिए यह मौसम संवेदनशील दौर लेकर आया है। रात के समय बढ़ती नमी और पाला सब्जियों व फलदार पौधों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को ओस से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें और फलों की पौधों के आसपास सूखी पत्तियों या मल्चिंग का उपयोग करें ताकि तापमान स्थिर बना रहे।
धूप भरे मौसम ने पर्यटकों के लिए हिमाचल की सैर को और आकर्षक बना दिया है। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे स्थानों पर दिन में खिली धूप और साफ आसमान फोटोग्राफी व घूमने के लिए बेहतरीन माहौल बना रहे हैं। वहीं, रात में गिरता तापमान सर्दियों का असली एहसास दे रहा है। होटल कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले हफ्ते में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
ठंड और कोहरे के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कई जिलों में सुबह-सुबह की बस सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ रहा है। माता-पिता बच्चों को अच्छी तरह ऊनी कपड़ों और टोपी-दस्ताने पहनाकर भेज रहे हैं। कुछ निजी स्कूलों ने सुबह की प्रार्थना सभा (मॉर्निंग असेंबली) को फिलहाल इनडोर करवाने का निर्णय लिया है।
मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि सुबह और रात में यात्रा करते समय सावधानी बरतें, कोहरे की स्थिति में हाई बीम लाइट से बचें और वाहन धीरे चलाएं। साथ ही, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाने और हाइड्रेशन बनाए रखने की सलाह दी गई है। इस समय हिमाचल का मौसम दिन में सुहाना और रात में सर्द हो गया है- जहां धूप सुकून दे रही है, वहीं ठंडी हवाएं अब सर्दियों की दस्तक साफ-साफ महसूस करा रही हैं।