#अपराध
November 12, 2025
हिमाचल में 'बच्चे' से पकड़ा गया लाखों का चिट्टा, लगाया था ऐसा जुगाड़- देख पुलिस भी रह गई दंग
अतंरराष्ट्रीय बाजार में खेप की कीमत 70 लाख बचाई जा रही है
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा का कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है। हालात ऐसे हैं कि बाहरी राज्यों के नशा तस्कर भी यहां काफी सक्रिय हो गए हैं। इस कारोबार में हर पीढ़ी के लोगों की भागीदारी पाई जा रही है।
इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक पंजाबी और नाबालिग को लाखों के चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में काफी चर्चा हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात को कांगड़ा पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने रेन शेल्टर के पास पंजाब नंबर की बाइक PB08-EZ8530 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर बाइक पर सवार व्यक्ति और नाबालिग घबरा गया।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली- तो उनके कब्जे से पुलिस टीम ने 101 ग्राम चिट्टा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की अनुमानित कीमत 70 लाख बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से युवक पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। जबकि, नाबालिग चंबा के चुवाड़ी स्थित हटली का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान-
DSP अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो खेप कहां से खरीदते थे और कहां बेचते थे। पुलिस टीम आरोपियों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस टीम इस मामले में नाबालिग के शामिल होने पर स्तब्ध है।