#अपराध
October 6, 2025
हिमाचल: NIT के दो छात्र नशे की खेप के साथ धरे, ड्रग ओवरडोज से एक युवक की गई थी जान
चरस की खेप लेकर घूम रहे थे दोनों छात्र
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में युवाओं, विशेषकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच नशे का बढ़ता प्रचलन अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। ताजा मामला जिला हमीरपुर से सामने आया है, जहां पुलिस ने प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता बीते रोज उस समय मिली जब पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान एनआईटी हमीरपुर के दो छात्र पुलिस को संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ, जिसके चलते पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को सामने देख यह दोनों ही युवक बुरी तरह से घबरा गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : करवाचौथ से 3 दिन पहले उजड़ा महिला का सुहाग, आज होगा फौजी पति का अंतिम संस्कार
पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो युवकों के पास से पुलिस को चरस की खेप मिली। वजन करने पर चरस 371.40 ग्राम पाई गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान पारस सौधी, निवासी प्रतापनगर हमीरपुर और नितिन कुमार निवासी टेहटी तहसील मरहोरा जिला सारण बिहार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि दोनों आरोपी एनआईटी हमीरपुर के छात्र हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए बेहद खतरनाक संकेत है और पुलिस इस दिशा में सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस ने बताया कि रविवार को ही अग्घार में जंगलरोपा से ताल्लुक रखने वाले एक युवक से 1 किलोग्राम से भी अधिक चरस बरामद की गई है।
बता दें कि एनआईटी हमीरपुर के छात्रों का नशे के साथ पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है। पिछले साल सितंबर माह में नशे की ओवरडोज से एक छात्र की मौत भी हुई थी। उसके बाद जब मामले की जांच शुरू हुई थी तब एनआईटी हमीरपुर के छात्रों के खिलाफ चिट्टे (सिंथेटिक ड्रग) से जुड़े कई मामले सामने आए थे। उस समय संस्थान प्रबंधन ने छात्रों पर निगरानी बढ़ाई थी और कई सख्त कदम उठाए थे। बावजूद इसके, अब फिर से छात्रों का नशे के मामलों में फंसना इस बात का संकेत है कि समस्या जड़ से खत्म नहीं हुई है।
चिंताजनक बात यह है कि अब नशे का जाल केवल कॉलेजों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि स्कूल स्तर तक फैलता जा रहा है। हाल ही में कुछ मामलों में स्कूली छात्रों के पास से भी नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है। यह स्थिति समाज के लिए गंभीर चेतावनी है कि आने वाली पीढ़ी किस दिशा में जा रही है।