#विविध

October 6, 2025

कुल्लू दशहरा उत्सव : नहीं थम रहा तहसीलदार विवाद, अब पुलिस के पास पहुंचा देवता का हरियान

देवता के शिविर में जूते पहनकर पहुंचा तहसीलदार- भड़का मुद्दा

शेयर करें:

TEHSILDAR KULLU HARI SINGH INTERNATIONAL DUSSHERA FESTIVAL

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार हरि सिंह यादव की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाद का मामला अब शांत होने के बजाय और भी उलझता जा रहा है।

नहीं थम रहा तहसीलदार विवाद

घटना के पांच दिन बाद भी दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। तहसीलदार जहां अपनी पिटाई के लिए देवता भृगु ऋषि के हरियानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा चुके हैं। वहीं, अब देवता के हरियान भी तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार और धार्मिक आस्था का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करवाचौथ पर घर आ रहा था फौजी, कार की हो गई टक्कर- मासूमों से छिन गया पिता

जूतों के साथ पहुंचे तहसीलदार...

रविवार को देवता भृगु ऋषि के हरियान ASP कुल्लू कार्यालय पहुंचे और युवक राहुल की ओर से एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि सिंह ढालपुर मैदान में स्थित देवता के अस्थाई शिविर में जूते पहनकर पहुंचे।

तहसीलदार ने की बदसूलकी

जब हरियान राहुल ने उन्हें विनम्रता से जूते उतारने का अनुरोध किया, तो तहसीलदार ने रुतबा दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और देवता की उपस्थिति में बदसलूकी की। राहुल के परिजनों ने तहसीलदार पर आरोप जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : सांसद अनुराग ठाकुर को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल ओलंपिक के बने अध्यक्ष

तुझे और देवता को जेल में ठोकूंगा...

उनका आरोप है कि इसके बाद जब देव समाज ने तहसीलदार से माफी मांगने के लिए कहा, तो उन्होंने राहुल को धमकाया और कहा कि “तुझे और देवता को जेल में ठोकूंगा।” इस बयान ने स्थिति को भड़काया और मौके पर हंगामा हो गया। देवता पक्ष ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और प्रशासन को तहसीलदार के खिलाफ भी समान कार्रवाई करनी चाहिए।

तहसीलदार का ट्रांसफर और निलंबन हो

देवता भृगु ऋषि के प्रतिनिधि अमन सूद ने एएसपी कुल्लू को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि तहसीलदार हरि सिंह को तत्काल कुल्लू से ट्रांसफर किया जाए और उनके व्यवहार की न्यायिक जांच करवाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहला मामला नहीं है- तहसीलदार 2023 और 2024 में भी देवताओं के साथ अभद्रता कर चुके हैं, लेकिन तब प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज फिर होगी भारी बारिश, 8 जिलों में अलर्ट- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

तहसीलदार ने पहले दर्ज करवाई थी FIR

उधर, तहसीलदार हरि सिंह ने अपनी ओर से पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है कि दशहरा के उद्घाटन के दिन देवता भृगु ऋषि के हरियानों ने उन पर हमला किया, उन्हें धक्का-मुक्की कर खदेड़ा और जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें तहसीलदार को भागते हुए और भीड़ द्वारा पीछा किए जाते हुए देखा गया था।

जांच दोनों पक्षों पर

ASP कुल्लू ने पुष्टि की है कि अब पुलिस के पास दोनों पक्षों की शिकायतें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का कफ सिरप बच्चों के लिए सुरक्षित, नहीं कोई मिलावट- जांच में हुआ खुलासा

दशहरा की गरिमा पर उठे सवाल

कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दशहरा हिमाचल की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है, जहां देव परंपरा सर्वोपरि मानी जाती है। ऐसे में इस तरह की घटना से पूरे उत्सव की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और देव समाज दोनों को संयम और संवाद से समस्या का हल निकालना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

प्रशासन पर भड़का परिवार

इस घटना के बाद तहसीलदार के परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तहसीलदार की बेटी डॉ अंशुमाला ने कहा कि जब प्रदर्शनी मैदान में मेरे पिता को सरेआम घसीटा और पीटा जा रहा था, उस वक्त वहां पर तैनात 1200 से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान आखिर कहां थे? उन्होंने आरोप लगाया कि दशहरा जैसे अंतरराष्ट्रीय उत्सव में इतनी भारी पुलिस तैनाती के बावजूद किसी ने रोकने या बचाने का प्रयास नहीं किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचली से ₹59 लाख की ठगी, WHATSAPP पर 'साइबर अफसर' की वीडियो कॉल से शुरू हुआ खेल

षड्यंत्र का आरोप

अंशुमाला ने कहा कि देव आस्था के नाम पर उनके पिता के साथ षड्यंत्रपूर्वक अभद्रता की गई। उन्होंने बताया कि यह घटना कोई अचानक नहीं, बल्कि पिछले तीन साल से लगातार किए जा रहे हमलों और साजिशों का हिस्सा है। मेरे पिता सरकारी कार्य में तैनात थे, निजी काम से वहां नहीं गए थे। मगर फिर भी उन्हें निशाना बनाया गया और पुलिस-प्रशासन तमाशा देखता रहा।

परिवार ने मांगा न्याय

अंशुमाला ने कहा कि उनके पिता के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो जमकर वायरल हुआ है। जिससे उनके पिता ही नहीं बल्कि पूरा परिवार गहरे सदमें में है। तहसीलदार की बेटी और पत्नी का आरोप है कि देव आस्था के नाम पर तहसीलदार हरि सिंह के साथ देवलुओं ने गुंडागर्दी की। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही इस तरह का व्यवहार हो सकता है तो आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार होगा। परिवार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस पूरे मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग करते हुए न्याय मांगा है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख