#अपराध

January 25, 2026

हिमाचल पुलिस ने 12वीं बार पकड़ा पवन : पंजाबी महिला के साथ निकला था चरस बेचने

दोनों से एक किलो से अधिक चरस पुलिस ने की बरामद

शेयर करें:

 CHARAS SMUGGLER

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का नेटवर्क लगातार जड़ें जमा रहा है। शांत पहाड़ी इलाकों को तस्करी के सुरक्षित ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।

एक किलो से अधिक चरस बरामद

इसी चुनौती के बीच कांगड़ा जिले की पुलिस टीम ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरसर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मनरेगा की पोल खुली : 655 पंचायतों में एक को भी नहीं मिला काम- सरकारी दावों पर सवाल

तस्करों तक कैसे पहुंची पुलिस?

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस जिला नूरपुर की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरसर बस स्टॉप के आसपास नशे की खेप की तस्करी की जा रही है।

महिला-पुरुष से मिली चरस 

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकेबंदी की और संदिग्धों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक महिला और परुष को शक के आधार पर रोका। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल Statehood Day: जश्न के बीच कर्मचारियों को DA की उम्मीद, क्या CM देंगे तोहफा?

आरोपियों की पहचान

  • पवन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी हरसर
  • राखी पत्नी अशोक निवासी सपेरा बस्ती, लुधियाना

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी : कई जिलों में आसमान से बरसेगी आफत, रहें सतर्क

दोनों आरोपी मौके से गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर ही चरस को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

शातिर अपराधी निकला मुख्य आरोपी

इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पवन कुमार कोई नया नाम नहीं है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले से ही शातिर और अभ्यस्त अपराधी है। उस पर पहले भी पुलिस थाना जवाली में NDPS एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें : जयराम के दावे पर तिलमिलाए CM सुक्खू, बोले- किसी मंत्री पर नहीं बैठाई जांच, भविष्यवाणी करना छोड़े

पहले से दर्ज हैं 11 मामले

इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ 11 अभियोग पहले से पंजीकृत हैं। इससे यह साफ होता है कि आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी और अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है। पुलिस अब उसके पुराने नेटवर्क और संपर्कों की भी गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने की बरामदगी की पुष्टि

ASP नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान हरसर में दो आरोपियों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस जिला नूरपुर नशा माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कपिल, बर्फबारी के बीच हुआ अंतिम संस्कार

नशा माफिया पर शिकंजा कसने की कोशिश

हाल के दिनों में कांगड़ा और नूरपुर क्षेत्र में नशा तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि तस्कर अब छोटे कस्बों और बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक स्थानों को भी नशे की डिलीवरी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस अब इस मामले को केवल बरामदगी तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि यह भी जांच करेगी कि इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और कहीं यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।

समाज के लिए चेतावनी

नशा तस्करी की बढ़ती घटनाएं हिमाचल जैसे शांत राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल कानून व्यवस्था की नहीं, बल्कि समाज की भी है। आम लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कहीं नशा तस्करी से जुड़ी गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख