#राजनीति

January 24, 2026

जयराम के दावे पर तिलमिलाए CM सुक्खू, बोले- किसी मंत्री पर नहीं बैठाई जांच, भविष्यवाणी करना छोड़े

सीएम बोले- बेबुनियाद बयानबाजी से बचें नेता प्रतिपक्ष

शेयर करें:

Himachal Politics

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस दावे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें किसी मंत्री या उपमुख्यमंत्री के खिलाफ जांच शुरू होने की बात कही गई थी। राज्य सचिवालय के बाहर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम सुक्खू ने स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी भी मंत्री के खिलाफ कोई जांच आरंभ नहीं की है।

जयराम के खिलाफ भी पूर्व में आए थे पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास समय-समय पर विभिन्न तरह की शिकायतें और पत्र आते रहते हैं, जिन्हें प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत फाइल किया जाता है। सीएम सुक्खू ने बताया कि ऐसी चिट्ठियां केवल मंत्रियों के ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और यहां तक कि राज्यपाल से मार्क होकर भी आती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घर के बाहर खड़ी गाड़ी का आंध्र प्रदेश में कटा TOLL, वो भी चार बार- मालिक के उड़े होश

इन्हें दर्ज करना और फाइल करना एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसे जांच से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के खिलाफ भी पूर्व में पत्र आए थे और उन्हें भी इसी प्रक्रिया के तहत फाइल किया गया था।

सीएम बोले- बेबुनियाद बयानबाजी से बचें नेता प्रतिपक्ष

सीएम सुक्खू ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ठोस तथ्यों और शपथपत्र के साथ आरोप लाता है, तभी उस पर विचार किया जा सकता है। कई बार तबादलों या अन्य प्रशासनिक फैसलों से नाराज लोग इस तरह की शिकायतें भेजते हैं। उन्होंने जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि वे भविष्यवाणी करना बंद करें और बेबुनियाद बयानबाजी से बचें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्फबारी के बीच बाइक पर चिट्टा सप्लाई करने निकले 2 यार : पुलिस से हुआ सामना- पहुंचे जेल

भाजपा खुद कई गुटों में बंटी हुई है

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा खुद अंदरूनी तौर पर कई गुटों में बंटी हुई है और अब कांग्रेस को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि ऐसी चिट्ठियां भाजपा सरकार के समय भी आती थीं और तब भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती थी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख