#अपराध
July 20, 2025
जम्मू से हिमाचल लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, महंगी गाड़ी सहित जेएंडके के दो तस्कर धरे
पुलिस को उम्मीद, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से बड़े रैकेट का होगा पर्दाफाश
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश बाहरी राज्यों के तस्करों के लिए नशे का अड्डा बनता जा रहा है। यहां अकसर बाहरी राज्यों के नशा तस्कर पुलिस के हाथ लग रहे हैं। यह नशा तस्कर हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से आए दिन इस तरह के नशा तस्कर सलाखों के पीछे पहुंचाए जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक नया मामला हिमाचल की पर्यटन नगरी से सामने आया है।
दरअसल कुल्लू जिले की पतलीकूहल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 मील पुल के समीप शिव बावड़ी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में जम्मू.कश्मीर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी मनाली की ओर जा रहे थे और नशीला पदार्थ वहां पहुंचाया जाना था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत
पुलिस के अनुसार जब एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रूटीन गश्त के दौरान रोका गया, तो उसमें सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। इस पर पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपा कर रखा गया 24 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के लिए दिहाड़ी लगाकर खरीदी बाइक बनी काल, एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय दिलबाग सिंह निवासी अपर बेली चाराना, जम्मू और 43 वर्षीय गुरमीत सिंह निवासी त्रिकुटा नगर, जम्मू के रूप में हुई है। दोनों काफी समय से हिमाचल में आ.जा रहे थे और पुलिस को शक है कि वे पहले भी ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 सगे भाइयों ने एक ही दुल्हन संग लिए सात फेरे, तीनों की रजामंदी से हुआ जोड़ीदार विवाह
थाना पतलीकूहल के प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच मुख्य आरक्षी संजय कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हेरोइन उन्हें कहां से मिली, किन लोगों के संपर्क में वे थे, और इसका अंतिम गंतव्य कहां था।
पुलिस को आशंका है कि इस गिरफ्तारी के पीछे नशे का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो पंजाब, जम्मू.कश्मीर और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा है। तफ्तीश के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन डेटा और कार के पिछले ट्रैवेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ
कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस हर जिले में अलर्ट है और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नाके और गश्त बढ़ाई गई है। स्थानीय जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।