#विविध
July 20, 2025
हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ
आज तीन जिलों में यलो, कल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। बीती रात मंडी समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जबकि शिमला सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने चेताया है कि आने वाले छह दिन राज्यभर में बारिश जारी रहेगी। खास बात ये है कि 21 और 22 जुलाई को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अति भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज के लिए ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है और लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। वहीं चंबा जिले में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल से मात्र 75 रुपए में हरिद्वार पहुंचाएगी यह ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने किया रेल सेवा का शुभारंभ
21 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। इनमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। इस दौरान स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा या प्रशासनिक तैयारी की ज़रूरत पड़ सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 जुलाई को कई स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। इससे लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका जताई गई है। 20 और 23 जुलाई को भी कई जगहों पर भारी बारिश होगी। कुल मिलाकर 25 जुलाई तक लगातार बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास