#अपराध

April 29, 2025

हिमाचल : एनर्जी ड्रिंक पीने और नमकीन खाने के बाद बिगड़ी 2 भाइयों की तबीयत- नहीं बचे बेचारे

एक साथ होगा दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बेहद दुखद खबर सामने आया है। यहां औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

दो भाइयों की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने एनर्जी ड्रिंक पी थी और नमकीन खाई थी- जिसके कुछ ही मिनटों बाद दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : ऑन ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल पर युवकों ने उठाया हाथ- बदसलूकी कर छीनी गाड़ी की चाबी

एनर्जी ड्रिंक पी और खाई नमकीन

मिली जानकारी के अनुसार, दो भाई शिवालिक नगर में किराये के मकान में रहते थे। दोनों झाड़माजरी में स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि बीते कल जब दोनों ड्यूटी से आए तो आते ही उन्होंने एनर्जी ड्रिंक पी और नमकीन खाई।

अचानक बिगड़ने लगी तबीयत

इसके बाद दोनों का शरीर काफी गर्म होने लगा और दोनों को पसीना भी आने लगा। ऐसे में दोनों चारपाई में लेट गए और बेसुध होने लगे। उन्हें ऐसी हालत में देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से नशे की खेप लेकर पंजाब सप्लाई करने जा रहा था युवक, पुलिस टीम ने रास्ते में धरा

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

परिजन आनन-फानन में दोनों बेटों को ठंडे पानी की पट्टी लगाने लगे। मगर कुछ देर बाद दोनों भाई बेहोश हो गए। इसके बाद परिजन तुरंत उन्हें उपचार के लिए बद्दी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

एक साथ होगा दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार

दो जवान बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दोनों लड़के आपस में चचेरे भाई थे। कमाऊ बेटों की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आज दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नंगे पांव पद्मश्री सम्मान लेने पहुंचे हरिमन शर्मा, PM मोदी ने सेब भिजवाने को कहा

साथ रहते थे दोनों भाई

दोनों भाई उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित नंद गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई एक साथ रहते थे और काम भी एक साथ करते थे। अब दोनों ने इस दुनिया को अलविदा भी एक साथ ही कहा है। मृतकों की पहचान-

  • गिरीश कुमार (18)
  • अरविंद (21)

खा लिया होगा कुछ गलत

वहीं, बद्दी अस्पताल के CMO डॉ. MS चौहान का कहना है कि एनर्जी ड्रिंक पीने से किसी की मौत नहीं हो सकती है। आशंका है कि दोनों भाइयों ने कुछ और खाया होगा- जिससे उनका शरीर नीला पड़ गया था। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने ऐसा क्या खाया था- जिससे उनकी मौत हो गई। उनका मानना है कि लड़कों की मौत किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस टिप्पर को चलाकर पाल रहा था परिवार, उसी ने छीन ली जिंदगी- सदमे में परिजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत के असली कारणों के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख