#अपराध
April 29, 2025
हिमाचल से नशे की खेप लेकर पंजाब सप्लाई करने जा रहा था युवक, पुलिस टीम ने रास्ते में धरा
लंबे समय से पंजाब और हिमाचल में नशे के कारोबार का मुख्य सरगना रहा है युवक
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा के सौदागरों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीूछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक युवक को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने युवक से हेरोइन (चिट्टे) की खेप बरामद की है- जिसी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रूपये में बताई जा रही है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चिट्टे की बड़ी खेप को लेकर बिलासपुर से पंजाब की ओर रवाना हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर स्पेशल डिटेक्शन टीम ने सुरंग नंबर-2 (स्वारघाट थाना क्षेत्र) के नजदीक कार्रवाई करते हुए युवक को खेप के साथ पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने युवक के कब्जे से 55.6 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) की खेप बरामद की। इसके बाद पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि युवक लंबे समय से पंजाब और हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार का मुख्य सरगना रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अर्मान के रूप में हुई है- जो कि कुम्हार मंडी, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) का रहने वाला है।
DSP मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वारघाट थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर पुलिस का आभार जताते हुए नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे समाज और खासकर युवा पीढ़ी पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। राज्य की शांत वादियों में अब नशे का जहर फैलाने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय तस्करों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले अपराधी भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस लगातार इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है और बाहरी तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है।
हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से लगती हैं, जहां से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। बाहरी तस्कर चरस, हेरोइन, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स हिमाचल लाकर बेच रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। कुल्लू, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में नशा तस्करी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।
हिमाचल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में पुलिस ने कई बाहरी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आकर हिमाचल में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की सक्रियता के चलते कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। इसके अलावा, ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर रही है और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।