#अपराध

April 29, 2025

हिमाचल : ऑन ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल पर युवकों ने उठाया हाथ- बदसलूकी कर छीनी गाड़ी की चाबी

विशु मेले के दौरान कांस्टेबल को युवकों ने घेरा

शेयर करें:

Himachal Police Constable

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुपवी थाना क्षेत्र में विशु मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कांस्टेबल दिनेश की शिकायत पर थाना कुपवी में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

विशु मेले में पुलिस कांस्टेबल से मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार, 27 अप्रैल की है, जब कांस्टेबल दिनेश कुपवी बाजार में विशु मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि काकू नामक युवक अपने तीन-चार साथियों के साथ बाजार में जोर-जोर से चिल्ला रहा था। जब पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें शांत रहने और कारण बताने के लिए टोका, तो युवक और उसके साथियों ने पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर- बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम, ड्राइवर फरार

हाथापाई में वर्दी के बटन टूटे

कांस्टेबल दिनेश ने जब मामले को काबू करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उससे हाथापाई शुरू कर दी, जिससे उसकी वर्दी के दो बटन टूट गए। किसी तरह दिनेश ने एक आरोपी को पकड़कर मेले में मौजूद SHO के पास पेश किया। SHO ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले जाने के लिए पुलिस वाहन में बैठाया, लेकिन रास्ते में स्थिति और बिगड़ गई।

तेजधार हथियार से हमला

भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी काकू ने हाथ में पत्थर और 'डांगरा' (एक तेजधार हथियार) लेकर पुलिस वाहन को घेर लिया। आरोप है कि काकू ने गाड़ी की चाबी छीन ली और साथी भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की हो रही थी होम डिलीवरी, पुलिस ने अरेस्ट किया सैलून चलाने वाला युवक

कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने कांस्टेबल दिनेश की शिकायत पर BNS की धारा 132 (राजकार्य में बाधा), 126(2) (बल प्रयोग द्वारा सरकारी कार्य में बाधा), 121(1) (सरकारी कर्मचारी पर हमला), 191(2) व 191(3) (पुलिस कार्यवाही में हस्तक्षेप) और धारा 190 (पुलिस वाहन पर अवरोध) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस कांस्टबेल से बदसलूकी और मारपीट

SP शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विशु मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ बदसलूकी और हाथापाई की घटना बेहद गंभीर है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। जल्द ही सभी दोषियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक ही गांव के तीन दोस्तों ने 7 दिनों के अंदर छोड़ी दुनिया, पूरे इलाके में पसरा मातम

उन्होंने बताया कि विशु मेला क्षेत्र में अब पुलिस सुरक्षा और निगरानी को और सख्त कर दिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख