#अपराध
December 12, 2025
हिमाचल में नशा सप्लाई करने आए थे तीन यार : ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस, हुए गिरफ्तार
नाके पर पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का जाल दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है। पहाड़ी जिलों की शांत वादियों के बीच नशे का कारोबार जिस तेजी से पांव पसार रहा है, वह समाज और युवा पीढ़ी दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। पुलिस लगातार गश्त, छापेमारी और अभियान चला रही है, लेकिन तस्करों की सक्रियता रुकने का नाम नहीं ले रही।
ताजा मामले में पुलिस ने चरस के जखीरे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले ने एक बार फिर साबित किया है कि हिमाचल में नशे का जाल कितनी गहराई तक पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना घुमारवीं की टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम ने कुह मझवाड़ के पास घुलातर में नाका लगा दिया। इसी दौरान पुलिस द्वारा वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही थी।
पुलिस टीम ने पंजाब नंबर की एक कार को चैकिंग के लिए रोका- जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस टीम को देखकर कार सवार तीनों युवकों के चेहरों का रंग उड़ गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली- तो जवानों ने कार में से 3 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जम्मू-कश्मीर और पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं विशाल शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ घुमारवीं थाने में मामला दर्ज किया गया है। जल्द तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल खंगाल रही है- ताकि पता चल सके उनके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि तीनों ये खेप किसी को सप्लाई करने जा रहे थे- लेकिन ग्राहक तक पहुंचने से पहले पुलिस वहां पहुंच गई।
विदित रहे कि, हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी से लेकर युवकों के पास से चिट्टा मिलने तक, ये मामले साफ दर्शाते हैं कि नशा तस्करी छोटे गांवों, कस्बों और शहरों में समान रूप से पैर पसार रही है।
पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी,आरोपियों की सप्लाई लाइन की जड़ तक पहुंचने की कोशिश जारी रहेगी और नशे के खिलाफ लोगों की सहभागिता सबसे बेहद जरूरी है।
वहीं, स्थानीय लोग इस कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की बेहद सराहना कर रहे हैं। मगर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि-