#अपराध
June 19, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन यार, कार में चिट्टे की खेप के साथ घूम रहे थे तीनों
नाके पर मिली पुलिस को बड़ी सफलता- कार से हो रही नशा तस्करी
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में पुलिस टीम द्वारा आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के ऊना जिले से रिपोर्ट हुआ है- यहां पुलिस टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को ये सफलता पंडोगा क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने आरोपियों की कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, पंडोगा पुलिस चौकी टीम ने बीती मंगलवार को नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर से ऊना की ओर आ रही एक कार को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 5.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार तीनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वे खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।
गौरतलब है कि हिमाचल आज नशे के बढ़ते कारोबार की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। सूबे में बढ़ती नशा तस्करी और नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। खासकर चरस, चिट्टे आदि जैसे सिंथेटिक ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का उत्पादन और व्यापार बढ़ रहा है। यह ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंच बना चुका है। स्थानीय तस्करों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले अपराधी भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं।
हिमाचल पुलिस लगातार इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है और बाहरी तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है। हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से लगती हैं, जहां से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। बाहरी तस्कर चरस, हेरोइन, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स हिमाचल लाकर बेच रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। कुल्लू, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में नशा तस्करी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।