#अपराध

December 30, 2025

हिमाचल पुलिस ने घर में की रेड : ढेर सारा नशा बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, नशा तस्करों की खैर नहीं

शेयर करें:

Charas Smugglers Himachal

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसी मुहिम के तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में चरस के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

नशा तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

पुलिस की इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि गिरफ्तार हुए नशा तस्करों से पूछताछ कर पुलिस टीम नशा तस्करी से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, भरे जाएंगे 500 पद- यहां जानें पूरी डिटेल

चरस संग तीन युवक अरेस्ट

आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस ने युवकों से 1 किलो 215 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को ये सफलता तीन अलग-अलग मामलों में मिली है। एक तरफ पुलिस ने रिहायशी मकान में छापेमारी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो युवकों को चरस के जखीरे के साथ दबोचा है।

घरों तक फैला नशे का नेटवर्क

कुल्लू जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 837 ग्राम चरस बरामद की है। यह साफ संकेत है कि चरस की तस्करी अब केवल जंगलों या दूरदराज इलाकों तक सीमित नहीं रही, बल्कि रिहायशी मकानों तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था : अब बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज

हिमाचल पुलिस की घर में रेड 

भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शुरढ़ क्षेत्र के एक मकान में नशे की खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मकान पर रेड की तो वहां किराए पर रह रहे 49 वर्षीय राजेश कुमार के कमरे से 503 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी नेपाली मूल का बताया जा रहा है, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि नशे का कारोबार अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल सकता है।

ढाबे के पास घूं रहा था तस्कर

वहीं, दूसरी ओर पतलीकुहल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान OASIS रिवर व्यू ढाबे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 334 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान खलोगी गांव निवासी बीर सिंह के रूप में हुई। ढाबों और नेशनल हाईवे के आसपास इस तरह की गतिविधियां इस बात का संकेत हैं कि तस्कर पर्यटकों और ट्रांजिट रूट का खुलकर फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : डॉक्टरों की हड़ताल ने छीन ली महिला की जिंदगी, कई अस्पताल घुमाई.. नहीं मिला इलाज

सप्लाई से पहले दबोचा गया तस्कर

उधर, सोलन जिले के परवाणू में भी पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीते कल गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में चरस की सप्लाई करने की तैयारी में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 378 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चरस बेचने का था प्लान

आरोपी की पहचान भूपेन्द्र सिंह (31 वर्ष) निवासी सराची गांव, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी परवाणू क्षेत्र में चरस बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवकों का बेहूदापन...बीच सड़क कमीजें खोल पी रहे शराब, पुलिस ने काटा मोटा चालान

पुलिस की सख्ती, लेकिन चुनौती बरकरार

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस कहां से लाई गई और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि कहीं इनके तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। परवाणू मामले में आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

नशा तस्करों पर पैनी नजर

हिमाचल पुलिस ने साफ किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के साथ होगी NEW YEAR की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

समाज के लिए खतरे की घंटी

लगातार सामने आ रहे ये मामले हिमाचल के युवाओं और समाज के लिए खतरे की घंटी हैं। अगर समय रहते नशे के इस बढ़ते जाल पर सख्ती से लगाम नहीं लगाई गई, तो इसका नतीजा और भी गंभीर हो सकता है। पुलिस की कार्रवाई जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ समाज की जागरूकता और सहयोग भी उतना ही अहम है, तभी हिमाचल को नशे की इस गिरफ्त से बाहर निकाला जा सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख