#यूटिलिटी
December 30, 2025
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के साथ होगी NEW YEAR की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
कल से 2 जनवरी तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। लंबे समय से जारी शुष्क दौर के बाद अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन गए हैं। बीती शाम से ही कई जिलों में आसमान घने बादलों से ढका हुआ है, जिससे ठंड में इजाफा महसूस किया जाने लगा है।
मौसम विभाग ने अगले 96 घंटे तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेल-खेल में हा*दसा, रस्सी टूटने से 12 फीट ऊचाई से नीचे गिरी 15 महिलाएं- पहुंचीं अस्पताल
इसके चलते प्रदेश में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है। 31 दिसंबर को खासतौर पर मौसम अधिक सक्रिय रहने की उम्मीद है। इस दिन लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि एक और दो जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने वाला नहीं है। लगातार खराब मौसम के कारण ऊंचे इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बर्फ जमने से कई संपर्क मार्ग बंद होने, यातायात बाधित होने और बिजली-पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने पंचायत चौकीदारों-सिलाई अध्यापिकाओं को दिया नए साल का तोहफा, बढ़ाया मानदेय
मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। 31 दिसंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
एक जनवरी यानी नए साल के पहले दिन इन जिलों के साथ-साथ ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में भी शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, दो जनवरी को मंडी, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं।
बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। गर्म कपड़े पहनने, ठंडे मौसम में अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की गई है।
जहां एक ओर खराब मौसम से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है, वहीं यह बारिश और बर्फबारी प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए राहत लेकर आई है। बीते ढाई महीनों से प्रदेश ड्राइ स्पेल का सामना कर रहा था, जिससे फसलों और बागानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। अब हो रही बारिश और बर्फबारी से मिट्टी में नमी बढ़ेगी, जलस्रोतों को रिचार्ज मिलेगा और सेब सहित अन्य नकदी फसलों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है।