#विविध

December 30, 2025

हिमाचल में युवकों का बेहूदापन...बीच सड़क कमीजें खोल पी रहे शराब, पुलिस ने काटा मोटा चालान

सोशल मीडिया पर युवकों की वीडियो वायरल

शेयर करें:

Himachal Tourists Viral Video

मंडी। हिमाचल प्रदेश की शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटन से जहां प्रदेश की आर्थिकी को लाभ मिलता है, वहीं कुछ सैलानियों की गैर-जिम्मेदार हरकतें स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं।

हिमाचल में पर्यटकों का हुंडदंग

ऐसा ही एक मामला मंडी जिले में सामने आया है, जहां जश्न के नाम पर खुलेआम अनुशासनहीनता और कानून की अनदेखी की गई। जिले के थलौट क्षेत्र में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सैलानियों के हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के साथ होगी NEW YEAR की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो रविवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। भले ही वीडियो महज चार से पांच सेकंड का है, लेकिन उसमें दिखाई गई हरकतों ने लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है।

बिना शर्ट के सड़क पर युवक

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बिना शर्ट के सड़क किनारे फूहड़ता करते नजर आ रहे हैं। हाईवे के किनारे दो कारें खड़ी हैं, जिनके आसपास युवक शराब की बोतलों के साथ खुलेआम हंगामा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 'पेड़ के बदले पैसा'- बेईमान निकला वन अधिकारी, मांग रहा था 3 लाख रिश्वत; हुआ अरेस्ट

कार की बोनट पर बैठा युवक

एक युवक कार के बोनट पर बैठा दिखाई देता है, जबकि कुछ अन्य युवक सड़क पर खड़े होकर शोर-शराबा और अनुशासनहीन व्यवहार कर रहे हैं। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होने का खतरा पैदा हुआ, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी रही।

हिमाचल की मर्यादा को ताक पर रखा

घटना का वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने सवाल उठाए कि पर्यटक नए साल के जश्न के नाम पर हिमाचल की संस्कृति, कानून और सार्वजनिक मर्यादा को ताक पर क्यों रख रहे हैं। कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

यह भी पढ़ें : साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक आज : CM सुक्खू लेंगे कई अहम फैसले, बेरोजगारों को उम्मीद

पर्यटक का कटा मोटा चालान

मामले की जानकारी मिलते ही मंडी पुलिस हरकत में आई। SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद औट थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन चालक के खिलाफ सख्त कदम उठाए। जांच में सामने आया कि कार चालक मोहित कुमार, निवासी बहादुगढ़ (हरियाणा), नशे की हालत में वाहन चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव सहित मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 25 हजार रुपये का चालान किया।

ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है रद्द

इसके साथ ही आरोपी को 20 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर छोड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित RTOओ को चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें : अब लगाइए खूब तड़का: हिमाचल के डिपुओं में सस्ता हुआ सरसों तेल, यहां जानें नई कीमत

नियमों का ध्यान रखें पर्यटक

पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती हैं। SP साक्षी वर्मा ने हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार रखें और प्रदेश की शांति व संस्कृति का सम्मान करें। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख