#अपराध

December 9, 2025

हिमाचल में बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ : पंजाब के युवक से मिला लाखों का चिट्टा- अभी और होंगे अरेस्ट

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की बड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का फैलता जाल अब सिर्फ स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले तस्कर इस पूरे नेटवर्क की रीढ़ बन चुके हैं। हाल के महीनों में पुलिस की लगातार कार्रवाईयों ने एक कड़वी हकीकत उजागर की है। हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले ज्यादातर बड़े खिलाड़ी पड़ोसी राज्यों से जुड़े हैं।

लाखों का चिट्टा बरामद

पुलिस द्वारा पकड़े गए कई मामलों में यही सामने आया है कि तस्कर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली की तरफ से हिमाचल आ रहे हैं। शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, कई जगहों पर  लाखों रुपयों का चिट्टा बरामद हुआ है। ताजा मामले में पुलिस टीम ने पंजाब के युवकों से लाखों रुपये के चिट्टा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आने वाला है बड़ा खतरा, सतलुज में डूब जाएगा पूरा इलाका- रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कार में बैठे थे युवक

मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सारनू के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी HR41F-1769 में बैठे युवकों के पास नशे की खेप मौजूद है।

75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को घेर लिया। पुलिस को देखकर कार सवार तीनों युवकों के चेहरों का रंग उड़ गया। इसी बीच पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार में से 75 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनकी कार भी जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें :हिमाचल : एक झटके में उजड़ा परिवार, देवर को कमरे में मिली भाभी की देह- भाई गया था शहर

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अमृतसर के बैरका क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • विशाल सिंह (20) पुत्र अमर सिंह
  • विक्की (27) पुत्र अमर सिंह
  • संदीप सिंह (27) पुत्र कुलवंत सिंह

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का बस में छापा : युवकों से मिली ढाई किलो चरस- एक ने की भागने की कोशिश

बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाप शाहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जल्दी तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि वो ये खेप कहां से लेकर आए थे और आगे किसे बेचने वाले थे। पुलिस टीम आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।

पंजाबी से मिला था 60 ग्राम से ज्यादा चिट्टा

आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले नूरपुर पुलिस टीम ने एक पंजाबी को 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) और 50 हजार रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान राकेश उर्फ मुन्ना के रूप में हुई- जो कि पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाला है। मुन्ना पिछले काफी समय से गांव गागवल में रह रहा था। पुलिस टीम ने NDPS अधिनियम के तहत जारी वारंट के तहत उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब पुलिस वर्दी में रील अपलोड की तो...लगेगी 'क्लास', फोटो तक नहीं कर सकते पोस्ट

पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

पुलिस के अनुसार, हाईवे रूट, टूरिस्ट प्वॉइंट, गेस्ट हाउस और रेंटल प्रॉपर्टीज तस्करों की पसंदीदा जगहें बन चुकी हैं। इन्हीं रास्तों से कई बार गाड़ियों से भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ है। पुलिस अब इन इलाकों में सख्त चेकिंग, नाके और निगरानी बढ़ा रही है।

बर्बाद हो रहा हिमाचल का युवा

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चिट्टे के इन सौदागरों का लक्ष्य हिमाचल की युवा पीढ़ी है। स्कूल-कॉलेजों के आसपास बढ़ती गतिविधियां, युवाओं के हाथों में लाखों का नशा पकड़ा जाना और बाहरी राज्यों के गिरोहों का सक्रिय होना- ये सभी संकेत बताते हैं कि खतरा पहले से कहीं अधिक गहरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ढेर सारा चिट्टा-चरस और कैश बरामद : मां-बेटे घर से करते थे धंधा, खुली पोल

कई नेटवर्क का भंडाफोड़

फिलहाल, पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और बड़ी बरामदगियों के साथ कई नेटवर्क टूट भी रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बाहरी सप्लाई चेन पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक इस खतरनाक नशे की जड़ें पूरी तरह उखाड़ना मुश्किल रहेगा। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख