#अपराध

December 9, 2025

हिमाचल : एक झटके में उजड़ा परिवार, देवर को कमरे में मिली भाभी की देह- भाई गया था शहर

सास के पास खेल रहे थे बच्चे, कमरे में अकेली थी महिला

शेयर करें:

Married Women Dharamshala kangra

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्मशाला उपमंडल के तहत आने वाले योल क्षेत्र के चतेहड़ गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

फंदे से लटकी मिली विवाहिता

परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त महिला का पति किसी काम से पठानकोट गया हुआ था। घर पर महिला की सास, बच्चे और देवर मौजूद थे। सबसे पहले महिला के देवर ने उसे फंदे से लटका देखा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी: मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी- जानें मौसम अपडेट

पठानकोट गया था पति

घटना रविवार दोपहर से शाम के बीच घटी। दोपहर करीब 3:15 बजे म़ृतका का देवर अनिल कुमार धर्मशाला से घर वापस लौटा। घर आने के बाद रोजमर्रा की तरह उसने भाभी को देखा तो सब सामान्य लगा।

देवर को पंखे ले लटकी मिली भाभी

शाम करीब 4:20 बजे, जब उसने अपनी भाभी को आवाज लगाई और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसे कुछ गड़बड़ का आभास हुआ। जब वह अंदर कमरे में गया, तो उसने अपनी भाभी को पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब पुलिस वर्दी में रील अपलोड की तो...लगेगी 'क्लास', फोटो तक नहीं कर सकते पोस्ट

परिजनों में मचा हड़कंप

परिजनों ने तुरंत महिला को नीचे उतारा और इलाज के लिए योल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और प्राथमिक जांच शुरू की।

क्या बोले मृतका के परिजन?

पुलिस ने मृतका के भाई, पिता, सास और देवर के बयान दर्ज किए हैं। शुरुआती पूछताछ में किसी भी परिजन ने महिला की मौत को लेकर कोई संदेह या आरोप नहीं लगाया है। इससे पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या की ओर झुकता मामला मान रही है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मरीज की छाती में था जिंदा कॉकरोच! X-ray देख उड़े सबके होश- हुआ कुछ ऐसा

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

घटना की गंभीरता को देखते हुए RFSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने कमरे और आसपास के क्षेत्र से कई नमूने एवं साक्ष्य जुटाए- ताकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मौत के कारणों की सटीक पुष्टि की जा सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए ASP कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। शुरुआती जांच में किसी ने भी महिला की मौत को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस मृत्यु के कारणों की तफ्तीश में जुटी है-क्या यह पूरी तरह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई और पहलू जुड़ा है, यह आगे की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख