#अपराध
December 9, 2025
हिमाचल पुलिस का बस में छापा : युवकों से मिली ढाई किलो चरस- एक ने की भागने की कोशिश
बस में सवारी बन कर बैठे थे शातिर नशा तस्कर
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश में नशा कारोबार गहराता जा रहा है। आए दिन पुलिस बड़ी मात्रा में चरस-चिट्टा के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
उपमंडल बंजार में पुलिस ने रात को गश्त के दौरान 2 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम खुदन पुल के पास नियमित नाका व चेकिंग कर रही थी, तभी दो युवकों को शक के आधार पर रोका गया।
जैसे ही पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस मिली। इस दौरान एक आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने की कोशिश की और फरार हो गया।
लेकिन पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर सोमवार दोपहर को उसे भी पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चरस को अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी मंडी जिला के धर्मपुर के रहने वाले हैं। बंजार पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस उनके नेटवर्क, आपूर्ति श्रंखला और खरीददारों के बारे में पूछताछ कर रही है।
SP कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। पकड़े गए आरोपी तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। किसी भी नशा कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।
नशे के खिलाफ कार्रवाई में ऊना पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। कुरियाला मोड़ पर एक निजी बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने 1.175 किलोग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने बताया कि बस हमीरपुर से ऊना की ओर आ रही थी।
तलाशी के दौरान एक पुरुष तस्कर से 642 ग्राम चरस और उसके साथ बैठी महिला के जूतों से 533 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों की चाल-ढाल और जवाबों में असंगति देखकर पुलिस ने गहन जांच की, जिसमें चरस की पूरी खेप सामने आ गई।
दोनों आरोपी जिला मंडी के बालीचौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चरस को चंडीगढ़ ले जा रहे थे, जहां इसे किसी व्यक्ति को सौंपना था। पुलिस अब उस व्यक्ति की पहचान और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।
इस सप्ताह कुल्लू और ऊना में पकड़े गए मामलों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशा तस्करी मंडी–कुल्लू–चंडीगढ़ रूट पर सक्रिय है। तस्कर नए और चतुर तरीकों से नशा छिपाकर ला रहे हैं। महिलाओं को भी तस्करी की कड़ियों में शामिल किया जा रहा है।
कुल मिलाकर, दो जिलों में हुई इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश दे दिया है कि नशे का कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है, पुलिस उनके मोबाइल डेटा, संपर्कों और रुटीन की जांच करके नेटवर्क का बड़ा खुलासा करने की तैयारी कर रही है।