#अपराध

January 30, 2025

हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन युवक, कबाड़ की दुकानों से सामान करते थे चोरी

युवकों ने बना रखा था अपना गिरोह

शेयर करें:

Solan news

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने जनपद के बसाल रोड, चंबाघाट में स्थित कबाड़ की दुकानों में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की उम्र 19 से 24 साल के बीच है।

तीन पेशेवर चोर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि यह तीनों आरोपी छोटा हाथी गाड़ी के जरिए कबाड़ चोरी करने का संगठित धंधा करते थे। जांच में पाया गया है कि ये तीनों आरोपी पेशेवर चोर हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 24 साल बाद मिले बिछड़े दो भाई, परिवार छोड़ चुका था बेटे के जिंदा होने की उम्मीद

कबाड़ करते थे चोरी

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 13 जनवरी को सोलन जिले के रहने वाले कृष्ण लाल ने पुलिस चौकी शहर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी। कृष्ण लाल ने पुलिस को बताया कि वो बसाल रोड, चंबाघाट में कबाड़ की दुकान चलाता है। 6 जनवरी को उसकी और उसके पड़ोस वाली कबाड़ की दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति कबाड़ा का सामान चोरी करके ले गया है।
कृष्ण लाल ने बताया कि शातिर उनकी दुकानों से पुरानी सोलर बैटरियां, पंखे, फ्रिज समेत कुल 1,90,000 रुपए की कीमत का सामान ले गया है।

 

पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस टीम ने दुकानों के आसपास लगे CCTV फुटेज और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच की। जिसके आधार पर अब पुलिस टीम द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटी की तलाश में भटक रहा था परिवार, भगा ले गया था पड़ोसी- हुआ अरेस्ट

आरोपियों की पहचान-

  • तीनों आरोपी युवक मंडी जिववे के एक रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
    सोनू (19) निवासी ब्युली गांव
  • मंगल सिंह निवासी भियुली
  • रिंकू उर्फ काला (24) निवासी मलथेर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, महिला के आंखों के सामने उजड़ा सुहाग- पसरा मातम

पहले भी कई मामले हैं दर्ज

मामले की पुष्टु करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

  • आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ चोरी के तीन मामले दर्ज हैं- जिनमें दो थाना बल्ह और एक जोगिंद्रनगर थाने में दर्ज है।
  • आरोपी रिंकू के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं- जिनमें दो पालमपुर थाने एक मामला कुल्लू के भवारना और एक जोगिंद्रनगर में दर्ज है।
  • आरोपी सोनू के खिलाफ जोगिंद्रनगर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है।
  • कबाड़ चोरी का बनाया था गैंग

यह भी पढ़ें : हिमाचल का वो मंदिर- जहां साक्षात दर्शन देते हैं नाग देवता, काल सर्प दोष से मिलती है मुक्ति

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी छोटा हाथी गाड़ी के जरिए कबाड़ चोरी करने का धंधा करते थे। पुलिस टीम ने द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि आरोपी ये सामान किसे बेचते थे और उनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख