#अपराध
January 30, 2025
हिमाचल : लापता बेटी की तलाश में भटक रहा था परिवार, भगा ले गया था पड़ोसी- हुआ अरेस्ट
एक साल पहले घर से लापता हुई थी लड़की
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल पुलिस लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस ने एक और सराहनीय काम किया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की पुलिस टीम एक लापता नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि नाबालिगा को पड़ोस का एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस ने नाबालिगा को भगाने के आरोप में युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल 2024 के मार्च महीने में एक महिला ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी पहले सेक्टर-1, परवाणू में काम करने गई थी। वहां से काम पूरा करने के बाद वो दूसरी जगह काम पर चली गई। मगर वहां से वो वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने अपने स्तर पर उसको हर जगह खोजा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम ने महिला की शिकायत के आधार पर हर संभावित जगह पर लड़की की तलाश की। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की भी जांच की।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम ने पाया कि लड़की के पड़ोस में रहने वाला 23 वर्षीय राहुल नाम का युवक उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया है। राहुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है। पुलिस टीम काफी समय से उसकी तलाश में थी- जिसे अब पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि राहुल दिल्ली में किराए के कमरे में रह रहा है और लड़की भी उसके साथ ही है। ऐसे में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर लड़की को सुरक्षित बरामद किया और परिजनों के हवाले कर दिया। बेटी से मिलकर परिजनों के खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। लड़की को परिजनों को हवाले कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।