#अपराध
January 28, 2026
हिमाचल : स्कूली छात्रा को डरा-धमका कर मेले ले गया युवक, कैफे में ले जा की गंदी हरकतें; सहमी लड़की
डर और दबाव में मेले तक ले गया युवक
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं। छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अपराध बच्चियों के जीवन पर बेहद गहरा असर डाल देते हैं। ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर जिले से सामने आया है।
बड़सर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ हुई घटना ने अभिभावकों और समाज को झकझोर कर रख दिया है। स्कूल गई नौवीं कक्षा की एक छात्रा को एक युवक कथित तौर पर डरा-धमकाकर मेले में ले गया। इतना ही नहीं युवक उसवे वहां एक कैफे में ले गया- जहां उसने उसके साथ अनुचित शारीरिक हरकतें की गईं।
इस घटना के बाद से छात्रा मानसिक तनाव और डर के साये में है। जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज़ की तरह स्कूल के लिए घर से निकली थी। शाम को घर लौटने पर उसका व्यवहार बदला-बदला और सहमा हुआ नजर आया।
बेटी की हालत देखकर मां को अनहोनी का शक हुआ। पूछताछ करने पर छात्रा पहले तो चुप रही, लेकिन बाद में उसने पूरी घटना बता दी। बेटी की आपबीती सुनते ही परिवार स्तब्ध रह गया।
छात्रा ने परिजनों को बताया कि एक युवक ने उसे डराया-धमकाया और जबरन नादौन मेले में ले गया। वहां उसने एक कैफे में बैठाया और अकेले पाकर उसके साथ अनुचित शारीरिक व्यवहार किया। छात्रा के अनुसार, उसके साथ कोई और गंभीर कृत्य नहीं हुआ, लेकिन युवक की हरकतों से वह बुरी तरह मानसिक रूप से टूट गई।
घटना के बाद छात्रा के व्यवहार में आए बदलाव को परिवार ने गंभीरता से लिया। परिजन उसे स्कूल लेकर पहुंचे और प्रधानाचार्य की मौजूदगी में छात्रा से बात की गई। इसी दौरान छात्रा ने पूरी घटना विस्तार से बताई। स्कूल प्रशासन ने भी मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल परिजनों को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर बड़सर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए हर पहलू की जांच पूरी संवेदनशीलता और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी युवक की पहचान व भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
घटना के बाद छात्रा गहरे मानसिक तनाव में है। परिजन उसे भावनात्मक संबल देने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और स्कूल प्रशासन ने भी परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर कड़ी को जोड़ते हुए जांच में जुटी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
लोगों का कहना है कि यह मामला बच्चों की सुरक्षा, अभिभावकीय सतर्कता और सार्वजनिक स्थानों पर नाबालिगों की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि बच्चों को ऐसे मामलों में चुप रहने के बजाय तुरंत परिवार या शिक्षकों को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।