#अव्यवस्था
January 28, 2026
हिमाचल : बर्फ में फंसे पर्यटकों से लूट- 16 KM सफर के टैक्सी चालक ने वसूले 10 हजार, कई परिवार परेशान
पर्यटकों को झेलनी पड़ रही है महंगे किराए की मार
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद मनाली और आसपास के इलाकों में सैलानी भारी परेशानी में फंस गए हैं। सड़कों पर फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही रोके जाने से कई परिवार रास्ते में ही अटक गए। इस दौरान 4×4 टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने के आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि 16 किलोमीटर के सफर के लिए एक टैक्सी चालक ने 10 हजार रुपये वसूल लिए। सैलानियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी का रुख कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच कई सैलानियों को अव्यवस्था और महंगे किराए की मार भी झेलनी पड़ रही है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह के समय मनाली की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई।
पतलीकुल और रायसन जैसे इलाकों में सैकड़ों पर्यटक अपने वाहनों में ही मनाली खुलने का इंतजार करते नजर आए। कई परिवार रास्ते में ही बर्फ का आनंद लेते दिखे, लेकिन आगे बढ़ने को लेकर असमंजस बना रहा।
अहमदाबाद से आए पर्यटक अमित सोलंकी ने व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण उन्हें अपनी निजी गाड़ी मनाली में ही छोड़नी पड़ी और आगे 4×4 वाहन से पतलीकुल तक आना पड़ा। इस 16 किलोमीटर के सफर के लिए टैक्सी चालक ने उनसे 10 हजार रुपये वसूले।
अमित का कहना है कि मजबूरी में उन्हें यह रकम चुकानी पड़ी, क्योंकि अन्य कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बर्फबारी के दौरान टैक्सी किराए को लेकर स्पष्ट नीति बनाई जानी चाहिए, ताकि पर्यटकों से मनमाने दाम न वसूले जा सकें।
मेरठ से आए सलमान सिद्दकी अपने दोस्तों के साथ मनाली में जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। उनका प्लान था कि बर्फ के बीच केक काटकर खास अंदाज में जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन पतलीकुल में ट्रैफिक रोके जाने से उनका सपना अधूरा रह गया। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि आगे कब रास्ता खुलेगा।
हालांकि कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह अनुभव यादगार बन गया। भूमिशा ने बताया कि वे खासतौर पर बर्फबारी का पूर्वानुमान देखकर मनाली आई थीं। यहां लाइव स्नोफॉल देखकर उनका सपना पूरा हो गया। उन्होंने माना कि ज्यादा बर्फबारी से थोड़ी दिक्कतें जरूर आईं, लेकिन इस अनुभव ने सारी परेशानियों को पीछे छोड़ दिया।