#रोजगार
January 28, 2026
हिमाचल में निकली बंपर सरकारी नौकरी : भरे जाएंगे 500 पद, सिर्फ 4 घंटे करना होगा काम
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, सुक्खू सरकार ने 500 पदों पर एक ऐसी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं- जिसके लिए पूरे दिन में महज चार घंटे काम करना होगा।
दरअसल, पशु मित्र योजना के तहत हिमाचल में पशु मित्रों की भर्ती के लिए आवेदन मांगें गए हैं। सुक्खू सरकार ने 500 पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी किए हैं। पशुपालन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी नियुक्तियां 15 फरवरी, 2026 से पहले पूरी कर ली जाएं- ताकि जल्द से जल्द पशु मित्र को तैनात किया जाए।
गौरतलब है कि पशु मित्रों को दिन में सिर्फ 4 घंटे काम करने के बदले 5000 की सैलरी दी जाएगी और इस नौकरी में कभी भी उनका तबादला नहीं होगा। 14 अगस्त को अधिसूचित पशु मित्र नीति-2025 के तहत पशु मित्रों की नियुक्ति मल्टी-टास्क वर्कर के रूप में की जानी है।
वहीं, सुक्खू द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया पर मिलीजुली प्रक्रिया सामने आ रही है। बेरोजगारों का कहना है कि सुक्खू सरकार ने जो पक्की नौकरी के वादा किए थे वो धरातल पर नजर नहीं आ रहे। सरकार सभी विभागों में ऑउटसोर्स आधार पर नौकरियां दे रही है और सैलरी 5 से 10 हजार रुपये तक दी जा रही है।