#रोजगार

January 28, 2026

हिमाचल में निकली बंपर सरकारी नौकरी : भरे जाएंगे 500 पद, सिर्फ 4 घंटे करना होगा काम

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर

शेयर करें:

himachal government 10th pass jobs pashu mitra bharti recruitment cm sukhu

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, सुक्खू सरकार ने 500 पदों पर एक ऐसी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं- जिसके लिए पूरे दिन में महज चार घंटे काम करना होगा।

कितने भरे जाएंगे पद?

दरअसल, पशु मित्र योजना के तहत हिमाचल में पशु मित्रों की भर्ती के लिए आवेदन मांगें गए हैं। सुक्खू सरकार ने 500 पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी किए हैं। पशुपालन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी नियुक्तियां 15 फरवरी, 2026 से पहले पूरी कर ली जाएं- ताकि जल्द से जल्द पशु मित्र को तैनात किया जाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार के पहले सरकारी अफसर बने पारस, झटका 15वां रैंक- कम उम्र में ही चल बसी थी मां

कितनी मिलेगी सैलरी?

गौरतलब है कि पशु मित्रों को दिन में सिर्फ 4 घंटे काम करने के बदले 5000 की सैलरी दी जाएगी और इस नौकरी में कभी भी उनका तबादला नहीं होगा। 14 अगस्त को अधिसूचित पशु मित्र नीति-2025 के तहत पशु मित्रों की नियुक्ति मल्टी-टास्क वर्कर के रूप में की जानी है।   

क्या है योग्यता ?

  • हिमाचल के किसी स्कूल/संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए
  • बोनाफाइड हिमाचली के लिए प्रदेश से 10वीं पास की शर्त लागू नहीं होगी
  • संबंधित ग्राम पंचायत या नगर निकाय का निवासी होना अनिवार्य
  • हिमाचल की रीति-रिवाज, बोलियों और तौर-तरीकों का ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदन की अंतिम तिथि तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए

यह भी पढ़ें : BREAKING : महाराष्ट्र के डिप्टी CM का प्लेन क्रैश में निधन- 5 सवारियों की मौके पर ही मौत

क्या होंगी जिम्मेदारियां ?

  • पशु चिकित्सालयों और पशुधन फार्मों में काम करना होगा।
  • 14, 26 और 35 लीटर क्षमता वाले तरल नाइट्रोजन के कंटेनर उठाने पड़ेंगे।
  • गाय, भैंस, घोड़े, खच्चर जैसे बड़े पशुओं को संभालना होगा।
  • गर्भावस्था राशन योजना के तहत चारे की बोरियां उठाकर लाभार्थियों तक पहुंचानी होंगी।
  • इसके लिए 25 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 1 मिनट में तय करनी होगी।
  • पशु मित्र घर-घर जाकर पशुओं की जांच करेंगे व प्राथमिक उपचार देंगे।
  • टीकाकरण करेंगे और किसानों को पशुओं की देखभाल के बारे में सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी के बीच भगाई गई बुरी शक्तियां- घरों से कई दिनों तक बंद रहेंगे लोग

चयन प्रक्रिया पर रहेगी नजर

  • योजना में पशु मित्र नियुक्ति समिति गठित 
  • उपमंडल अधिकारी या उनके प्रतिनिधि होंगे अध्यक्ष
  • वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सदस्य सचिव और संबंधित पशु चिकित्सक सदस्य होंगे
  • ये समिति पशु मित्रों की चयन प्रक्रिया और कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी

यह भी पढ़ें : हिमाचल के रक्षित को अमेरिकी आर्मी ने किया रिहा- 20 दिन बाद मां-बाप से हुई बात, हुए भावुक

फीके पड़े पक्की नौकरी के वादे

वहीं, सुक्खू द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया पर मिलीजुली प्रक्रिया सामने आ रही है। बेरोजगारों का कहना है कि सुक्खू सरकार ने जो पक्की नौकरी के वादा किए थे वो धरातल पर नजर नहीं आ रहे। सरकार सभी विभागों में ऑउटसोर्स आधार पर नौकरियां दे रही है और सैलरी 5 से 10 हजार रुपये तक दी जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख