#अपराध

January 18, 2026

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो पंजाबी : जीप से मिला ढेर सारा नशा, अभी और होंगे गिरफ्तार

पुुलिस ने युवकों की गाड़ी को भी सीज कर दिया है

शेयर करें:

opium poppy smugglers punjab two men pickup vehicle himachal mandi police

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही जंग के बीच एक बार फिर यह साफ हो गया है कि बाहरी राज्यों के नशा तस्कर प्रदेश को अपनी तस्करी का सुरक्षित रास्ता समझने लगे हैं। खासकर मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जैसे जिलों में लगातार सामने आ रहे मामलों ने पुलिस और समाज दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

ढेर सारा नशा बरामद

इसी कड़ी में जिला पुलिस मंडी को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां आज सुबह पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब से हिमाचल की ओर लाई जा रही भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी रिकॉर्ड में बदल डाली पत्नी, दूसरी महिला को किया दर्ज- पति के धोखे की खुली पोल

शक के आधार पर रोकी जीप

पुलिस टीम ने अलसू चौक पर मंडी की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की महिंद्रा पिकअप जीप को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो उसमें सवार दोनों लोगों के होश उड़ गए।

जीप में छुपाई थी खेप

जीप की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि युवकों ने जीप में 61 किलो 205 ग्राम अफीम डोडा (पोस्त) छुपाकर रखा था। इतनी बड़ी नशे की खेप देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने सुक्खू सरकार के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- चिट्टा आरोपियों पर चुनावी रोक गलत

दो पंजाबी युवक गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • कुलदीप सिंह निवासी जिला मोगा
  • रामपाल निवासी लुधियाना

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में मिली विवाहिता की देह, पिता बोले- दामाद की प्रताड़ना से परेशान थी बेटी

और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नशीला पदार्थ प्रदेश में सप्लाई करने की फिराक में लाया जा रहा था, हालांकि इसकी सप्लाई चेन और आगे के नेटवर्क को लेकर पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

बड़े गिरोह का हाथ

पुलिस थाना सुंदरनगर में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है और क्या इससे पहले भी इसी रास्ते से नशीले पदार्थ की खेप लाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल रोजगार मेला : नहीं देना पड़ेगा WRITTEN टेस्ट, हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी

हिमाचल को बना रहे निशाना

मामले को लेकर जिला पुलिस मंडी की SP साक्षी वर्मा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बरामदगी की मात्रा काफी बड़ी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि तस्कर संगठित तरीके से हिमाचल को निशाना बना रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले में हर कड़ी को जोड़ते हुए आगामी अन्वेषण कर रही है।

सतर्कता और निगरानी की जरूरत

पुलिस का कहना है कि यह मामला एक बार फिर इस बात की गवाही देता है कि हिमाचल में नशे के खिलाफ सख्त निगरानी और समाज की सतर्कता दोनों की जरूरत है, ताकि बाहरी राज्यों से आकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को जहर परोसने वालों के मंसूबों को समय रहते नाकाम किया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख