#अपराध

January 18, 2026

हिमाचल : खेत में मिली विवाहिता की देह, पिता बोले- दामाद की प्रताड़ना से परेशान थी बेटी

अंजू के पिता ने अपने दामाद पर जड़े गंभीर आरोप

शेयर करें:

Domestic Violence

चम्बा। पति-पत्नी के आपस में झगड़े कब किस के लिए जानलेवा साबित हो जाएं इस बारे में कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है। ऐसा ही ताजा मामला एक हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां पति की प्रताड़ना से मानसिक और शारीरिक पीड़ा के चलते एक महिला ने अपनी जान दे दी। इस घटना ने एक बार फिर समाज में युवतियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अंजू के पिता ने अपने दामाद पर जड़े गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, चंबा जिले की कुठेड़ पंचायत के डंगाल गांव में एक महिला की आत्महत्या के मामले ने अब गंभीर कानूनी मोड़ ले लिया है। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

 

यह भी पढ़ें : रात भर टिप्पर समेत खाई में पड़ा रहा चालक, नहीं मिली मदद; सुबह तक थम गई सांसें

 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। डंगाल गांव निवासी अंजू देवी ने शुक्रवार को घर के पास खेतों में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

RFSL की टीम ने जुटाए अहम साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच की। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैब (RFSL) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार

 

इस दौरान महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। मृतका के पिता भीलो राम, निवासी गांव भटका, ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उनकी बेटी लंबे समय से पति की प्रताड़ना झेल रही थी। उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पीड़न और मानसिक दबाव के कारण ही अंजू देवी ने यह कदम उठाया।

BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज

पिता की शिकायत के बाद चम्बा सदर थाना में आरोपी पति प्रेमलाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्लासरूम में बच्चों के सामने गिरे शिक्षक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

शनिवार को महिला के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

सभी पहलुओं पुलिस कर रही है जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

फिलहाल पुलिस आरोपी के पिछले व्यवहार, पारिवारिक परिस्थितियों और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि महिला को किस हद तक प्रताड़ित किया गया था और आत्महत्या के पीछे क्या वास्तविक कारण रहे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख