#अपराध

January 18, 2026

हिमाचल : सरकारी रिकॉर्ड में बदल डाली पत्नी, दूसरी महिला को किया दर्ज- पति के धोखे की खुली पोल

पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत करवाई दर्ज

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र से धोखाधड़ी और सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने थाना घुमारवीं में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पति के धोखे की खुली पोल

महिला का कहना है कि उसके पति ने न तो तलाक लिया और न ही किसी वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया। इसके बावजूद उसने धोखे से उसका नाम परिवार रजिस्टर से कटवा दिया और किसी दूसरी महिला को अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करवा दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन कार्ड धारकों को राहत, 5 महीने बाद डिपुओं में मिलेगा रिफाइंड तेल

पत्नी होने के बावजूद हटाया नाम

पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपी व्यक्ति की वैध पत्नी है और उनके बीच आज तक किसी प्रकार का तलाक या कानूनी अलगाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद पति ने अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए सरकारी रिकॉर्ड में गलत जानकारी दर्ज करवाई।

पुलिस के पास पहुंची पत्नी

महिला का कहना है कि उसे इस पूरे मामले की जानकारी काफी समय बाद लगी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से आहत हुई और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंची।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़े बैंक में अफसर बना गांव का बेटा, बिना किसी कोचिंग के हासिल की सफलता

फर्जी संतानों की भी करवाई गई एंट्री

मामले की गंभीरता यहीं खत्म नहीं होती। शिकायत में यह भी सामने आया है कि परिवार रजिस्टर में कथित तौर पर फर्जी संतानों की प्रविष्टियां भी दर्ज करवाई गई हैं। महिला का कहना है कि जिन बच्चों को परिवार रजिस्टर में दर्शाया गया है, उनका उससे या उसके वैवाहिक जीवन से कोई संबंध नहीं है।

सरकारी दस्तावेजों के रिकॉर्ड से खुली पोल

इससे न केवल उसकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। शिकायत मिलने के बाद घुमारवीं पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने नगर परिषद घुमारवीं से संबंधित परिवार रजिस्टर का रिकॉर्ड तलब किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से घास लेने निकली महिला, परिजनों को गहरी खाई में पड़ी मिली- थम चुकी थी सांसें

दूसरी महिला का नाम करवाया दर्ज

दस्तावेजों की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि शिकायतकर्ता का नाम परिवार रजिस्टर से हटाया गया है और उसकी जगह किसी अन्य महिला को पत्नी के रूप में दर्ज किया गया है, जबकि इसके लिए कोई भी वैध कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी।

अकेले पति ने नहीं किया फर्जीवाड़ा

पुलिस के अनुसार इस फर्जीवाड़े में अकेले पति ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है। यह जांच का विषय है कि बिना कानूनी दस्तावेजों के यह बदलाव कैसे और किसके माध्यम से किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे प्रकरण में किस स्तर पर नियमों की अनदेखी हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्लासरूम में बच्चों के सामने गिरे शिक्षक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी रिकॉर्ड की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड में इस तरह की कथित धोखाधड़ी न केवल व्यक्ति विशेष के अधिकारों का हनन है, बल्कि व्यवस्था पर आम लोगों के भरोसे को भी कमजोर करती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख