#रोजगार
January 18, 2026
हिमाचल में कल रोजगार मेला : नहीं देना पड़ेगा WRITTEN टेस्ट, हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी
5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार इस भर्ती में प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में करीब 200 युवाओं को नौकरी के अवसर मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी को हासिल करने के लिए युवाओं को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
युवाओं की सिलेक्शन महज कैंपस इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। यह भर्ती एक मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा सिरमौर जिले में आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास भर्ती के लिए आवदेन करने के लिए महज आज रात तक का समय बचा है।
आपको बता दें कि इस भर्ती में मल्टी नेशनल कंपनी मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स, बद्दी (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई), जिला सोलन द्वारा 200 पद भरे जाएंगे। कंपनी 200 पदों पर हेल्पर और मशीन ऑपरेटरों की भर्ती करेगी।
इन 200 पदों को भरने के लिए कंपनी कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। कैंपस साक्षात्कार का आयोजन दो चरणों में जिले के अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। जिसमें-
यह भी पढ़ें : खुशखबरी ! सुक्खू सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा- पांच साल से सेवाएं दे रहे JBT होंगे प्रमोट
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कंपनी ने कुछ शर्तों भी रखी हैं इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निधारित की है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार इस भर्ती में प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने के इच्छुक युवा अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाने होंगे। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी इन दूरभाष नंबर 88947-23016 तथा 88947-23225 पर भी संपर्क कर सकते हैं।