#रोजगार

January 18, 2026

हिमाचल में कल रोजगार मेला : नहीं देना पड़ेगा WRITTEN टेस्ट, हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी

5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार इस भर्ती में प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं

शेयर करें:

200 vacant posts recruitments himachal jobs nahan sirmaur campus interview

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में करीब 200 युवाओं को नौकरी के अवसर मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी को हासिल करने के लिए युवाओं को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।

हिमाचल में बंपर भर्ती

युवाओं की सिलेक्शन महज कैंपस इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। यह भर्ती एक मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा सिरमौर जिले में आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास भर्ती के लिए आवदेन करने के लिए महज आज रात तक का समय बचा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी रिकॉर्ड में बदल डाली पत्नी, दूसरी महिला को किया दर्ज- पति के धोखे की खुली पोल

कितने भरे जाएंगे पद?

आपको बता दें कि इस भर्ती में मल्टी नेशनल कंपनी मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स, बद्दी (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई), जिला सोलन द्वारा 200 पद भरे जाएंगे। कंपनी 200 पदों पर हेल्पर और मशीन ऑपरेटरों की भर्ती करेगी।

कब और कहां होंगे इंटरव्यू?

इन 200 पदों को भरने के लिए कंपनी कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। कैंपस साक्षात्कार का आयोजन दो चरणों में जिले के अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। जिसमें-

  • उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह- 19 जनवरी, 2026 (सोमवार
  • उप रोजगार कार्यालय सराहां- 20 जनवरी, 2026 (मंगलवार)

यह भी पढ़ें : खुशखबरी ! सुक्खू सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा- पांच साल से सेवाएं दे रहे JBT होंगे प्रमोट

क्या रखी गई हैं शर्तें?

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कंपनी ने कुछ शर्तों भी रखी हैं इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निधारित की है।  इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार इस भर्ती में प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में मिली विवाहिता की देह, पिता बोले- दामाद की प्रताड़ना से परेशान थी बेटी

ये डॉक्यूमेंट लाएं साथ

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने के इच्छुक युवा अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाने होंगे। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी इन दूरभाष नंबर 88947-23016 तथा 88947-23225 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख