#अपराध

August 7, 2025

हिमाचल : कॉपी लेने दुकान गया था किशोर, पड़ोसी ने नाले और झाड़ियों में ले जाकर की नीचता

AIIMS इलाज करवाने गए थे माता-पिता

शेयर करें:

Himachal News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई नाबालिग यौन उत्पीड़न, दुष्कर्म आदि जैसे अपराधों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है।

नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म

यहां पर शाहतलाई के अंतर्गत आने वाले गांव जड्डू से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में देर रात फटा बादल, घरों में फंसे कई लोग- चीखों से दहला इलाका

थाने पहुंचा बच्चे का पिता

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि ऐसा जघन्य अपराध गांव के ही एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया। पीड़ित नाबालिग के पिता ने बीते कल थाना शाहतलाई में शिकायत दर्ज करवाई है।

कॉपी खरीदने गया था बच्चा

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को वो अपने माता-पिता को इलाज के लिए AIIMS बिलासपुर लेकर गया था। उसके तीनों बच्चे घर पर ही थे। पीड़ित बच्चा दिन के समय कॉपी खरीदने के लिए गांव की दुकान पर गया था। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने सुनसान रास्ते में उसे रोक लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में रोहित ठाकुर सबसे आगे- 2 नए मंत्री भी बनेंगे, जानें

दो बार किया कुर्कम

शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले उसे अकेला पाकर एक नाले के पास ले जाकर कुकर्म किया और इसके कुछ समय बाद एक बार फिर झाड़ियों में ले जाकर उसी घिनौने कृत्य को दोहराया।

जान से मरने की दी धमकी

आरोपी ने मासूम को इस बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे बच्चा बेहद डर गया और कई घंटे तक किसी से कुछ कह नहीं सका। मगर घर लौटने के बाद जब परिजनों ने बच्चे की स्थिति देखी तो उसे विश्वास में लेकर पूरा मामला पूछा। उसके बाद परिजन तुरंत थाना शाहतलाई पहुंचे और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सिनेमाघर बने मंदिर : इस फिल्म को देखने के लिए जूते उतारकर आ रहे दर्शक, देखें

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहतलाई पुलिस ने बिना देरी किए पोक्सो ए एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

ASP शिव चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि "घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पोक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।"

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो मिनट की दूरी पर था अस्पताल, नहीं पहुंची एंबुलेंस- महिला ने सड़क पर ही जन्मा मासूम

गांव में तनाव का माहौल

घटना के सामने आने के बाद से गांव में गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख