#विविध

August 6, 2025

हिमाचल के सिनेमाघर बने मंदिर : इस फिल्म को देखने के लिए जूते उतारकर आ रहे दर्शक, देखें

थिएटर के बाहर ढोलक, चिमटे और मंजीरों के साथ हरे कृष्णा-हरे राम की छिड़ी धुन

शेयर करें:

Narsimha Movie

हमीरपुर। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कन्नड़ एनिमेटेड भक्ति फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने हिमाचल में अनोखा नजारा पेश किया है। भगवान विष्णु के उग्र अवतार नरसिम्हा की लीलाओं पर आधारित इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है और उत्तर भारत में खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लोग उतार रहे जूते

हमीरपुर जिले के गांधी चौक स्थित अंतरिक्ष मॉल के मिनीप्लेक्स में फिल्म के दौरान ऐसा माहौल बना कि मानो कोई मंदिर ही हो। लोगों ने जूते-चप्पल मॉल के बाहर ही उतार दिए और बिना किसी आग्रह या नियम के नंगे पांव थिएटर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आउटसोर्स कर्मी के साथ अधेड़ सीनियर ऑफिसर ने की अश्लील हरकतें, रोकने पर किया...

संतों की टोली लाई आध्यात्मिक ऊर्जा

सोमवार को दंगड़ीधाम स्थित गौड़ीय मठ से एक संत-मंडली इस फिल्म को देखने के लिए पहुंची। लेकिन ये महज फिल्म देखना नहीं था। यह एक आध्यात्मिक यात्रा जैसी अनुभूति बन गई। संतों ने थिएटर के बाहर ही ढोलक, चिमटे और मंजीरों के साथ हरे कृष्णा-हरे राम की धुन छेड़ दी। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

 

जो दर्शक इस समय वहां मौजूद थे, वे भी इस ऊर्जा में खो गए। अंदर जाकर सभी ने मौन भाव से और गहरी श्रद्धा से फिल्म का आनंद लिया। कुछ दर्शकों की आंखें भर आईं तो कुछ पूरी फिल्म के दौरान हाथ जोड़कर बैठे रहे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो मिनट की दूरी पर था अस्पताल, नहीं पहुंची एंबुलेंस- महिला ने सड़क पर ही जन्मा मासूम

सिनेमाघर में पहली बार ऐसा नजारा

थिएटर कर्मचारियों और प्रबंधन के लिए भी यह अनुभव बिल्कुल नया था। एक कर्मचारी ने बताया कि, “हमने कई धार्मिक फिल्में देखी हैं, लेकिन ऐसा सीन पहली बार देखा है। यहां दर्शक जूते उतारकर, सिर ढककर, एक मंदिर जैसे भाव से फिल्म देखने आ रहे हैं।”

भक्ति फिल्मों का बदलता रूप और असर

महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्में दर्शकों को न केवल मनोरंजन देती हैं, बल्कि भक्ति और संस्कृति से जोड़ने का माध्यम भी बन रही हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म पूरी तरह एनिमेटेड होने के बावजूद दर्शकों को गहराई से छू रही है। वहीं इस मूवी ने 100 करोड़ का बिजनेस कुछ ही दिनों में कर दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख