#विविध

August 6, 2025

हिमाचल : दो मिनट की दूरी पर था अस्पताल, नहीं पहुंची एंबुलेंस- महिला ने सड़क पर ही जन्मा मासूम

20 मिनट लेट पहुंची एंबुलेंस, पति स्ट्रेचर पर ले जा रहा था पत्नी

शेयर करें:

Sirmaur news

सिरमौर। हिमाचल में बरसात ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है- जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मगर आसमान तले जब मां की ममता हौसला बन गई, तो किस्मत भी झुक गई, जिंदगी मुस्कुरा उठी। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन से सामने आया है।

सड़क पर दिया बच्ची को जन्म

यहां पर एक महिला ने सड़क किनारे पथरीली जमीन पर बच्ची को जन्म दिया है। नवजात बच्ची और मां पूरी तरह से स्वस्थ है। फिलहाल, दोनों अभी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक तरफा प्यार में पड़ा बाबा, युवती की छीनी जिंदगी- डेरे के पीछे गाड़ दी देह

समय पर नहीं पुहंची एंबुलेंस

बता दें कि जिस जगह पर महिला ने बच्ची को जन्म दिया है- उस जगह से अस्पताल महज दो मिनट की दूरी पर ही था। मगर एंबुलेंस फिर भी समय पर महिला तक नहीं पहुंच पाई और महिला ने रास्ते में ही बच्ची को जन्म दे दिया।

रिश्तेदार के घर आई थी महिला

सड़क पर बच्ची को जन्म देने वाली 21 वर्षीय महिला कुपवी क्षेत्र की रहने वाली है। गर्भवती होने के चलते महिला पिछले कुछ दिनों से अपने पति के साथ रिश्तेदार के घर पर रह रही थी। सोमवार रात को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति उसे लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़ा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी : 4 जिले हाई अलर्ट पर- स्कूलों में छुट्टियां घोषित

महिला की तबीयत बिगड़ी

इसी दौरान जैसे ही वो लोग गुन्नूहाट बाजार पुहंचे तो महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। मगर एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची और महिला ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।

अस्पताल से स्ट्रेचर लाया पति

डिलीवरी के बाद महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी। ऐसे में पति खुद अस्पताल भागता हुआ पहुंचा और वहां से स्ट्रेचर लेकर आया। पति ने स्ट्रेचर पर पत्नी को गुन्नूहाट पुलिस चौकी के सामने सड़क तक पहुंचाया। इसी बीच एंबुलेंस भी पहुंच गई- फिर उसने महिला को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का अलर्ट: हिमाचल में अगले कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश, जानें

2 मिनट की दूरी पर था अस्पताल

लोगों ने बताया कि एंबुलेंस ने दो मिनट की दूरी कवर करने में 15 से 20 मिनट लगा दिए। महिला के पति का कहना है कि शुक्र है कि कोई अनहोनी नहीं हुई- मेरी पत्नी और बच्ची दोनों स्वस्थ्य हैं। उसने कहा कि संबंधित विभाग को इस पर संज्ञान जरूर लेना चाहिए- ताकि ऐसा दोबारा किसी के साथ ना हो।

लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं, मामले को लेकर लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि डिलीवरी के बाद महिला की हालत काफी खराब हो गई थी। उनका कहना है कि दिन के समय एंबुलेंस चालक देरी से आने पर सड़क पर जाम होने की बात कहते हैं। मगर रात के समय तो कोई जाम नहीं था। ऐसे में स्पष्ट है कि एंबुलेंस चालक ने लापरवाही बरती है। उसने दो-तीन मिनट का सफर तय करने में लगभग 20 मिनट लगा दिए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख