#अपराध

January 7, 2026

हिमाचल में 3 MBBS छात्र सस्पेंड : जांच में हुए बड़े खुलासे- सीनियर्स की शिकायत करने वाला निकला नशेड़ी

धर्मशाला छात्रा मामले के बाद मेडिकल कॉलेज से सामने आया मामला

शेयर करें:

nerchowk medical college

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर के प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में अपडेट आया है। मामले की जांच रिपोर्ट ने कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

जांच में हुए बड़े खुलासे

शुरुआती दौर में जिसे रैगिंग और बर्बरता का मामला बताया जा रहा था, जांच के बाद उसकी तस्वीर काफी हद तक बदली हुई नजर आ रही है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा की गई विस्तृत जांच में सामने आया है कि मारपीट की शिकायत करने वाला सेकेंड ईयर का प्रशिक्षु डॉक्टर नशे का आदी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे भाई को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने गई थी 13 वर्षीय बहन, ट्राले के साथ हुई टक्कर- तोड़ा दम

केस वापस लेने के लिए मांगे पैसे

इतना ही नहीं, जांच में यह भी उजागर हुआ कि शिकायतकर्ता ने मामले को वापस लेने के बदले दोनों सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों से पैसों की मांग की थी। इस खुलासे के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया।

तीनों छात्रों को किया सस्पेंड

मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में शामिल तीनों प्रशिक्षु डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मारपीट के दोषी पाए गए थर्ड ईयर के दोनों प्रशिक्षु डॉक्टरों को एक वर्ष के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है, जबकि तीन महीनों तक उन्हें कक्षाओं से भी बाहर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : घूस लेता पकड़ा गया HRTC अफसर- परिवहन निगम का चला 'डंडा', किया सीधे सस्पेंड

जुर्माना भी लगाया

इसके अलावा दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, शिकायतकर्ता सेकेंड ईयर के प्रशिक्षु डॉक्टर पर भी कार्रवाई की गई है। उसे छह हफ्तों के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पहले भी रैगिंग में रह चुके हैं शामिल

प्राचार्य डॉ. वर्मा ने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों थर्ड ईयर के प्रशिक्षु डॉक्टर पहले भी रैगिंग के मामलों में संलिप्त पाए जा चुके हैं। पूर्व में उन्हें इसी तरह के एक मामले में छह महीनों के लिए कॉलेज से निलंबित किया गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठिठुरती ठंड, मगर बर्फ गायब : खेती पर संकट बढ़ा, आज 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट

नहीं सुधर रहे छात्र

बार-बार अनुशासनहीनता सामने आने के चलते इस बार कॉलेज प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है। साथ ही, तीनों प्रशिक्षु डॉक्टरों को काउंसलिंग के लिए भी भेज दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला 18 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे का है। सेकेंड ईयर के प्रशिक्षु डॉक्टर शुभम ने अगले दिन छात्रावास के प्रबंधक और थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में शुभम ने थर्ड ईयर के दो सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों पर मारपीट और रैगिंग करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें : हिमकेयर पर राजनीति खत्म- जयराम ठाकुर की स्कीम का पैसा चुकाएगी सुक्खू सरकार

शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए, घटनास्थल से जुड़ी जानकारियां जुटाईं और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

रैगिंग के आरोप पाए गए निराधार

जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मारपीट की घटना तो हुई थी, लेकिन रैगिंग के आरोप निराधार पाए गए। कमेटी के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रशिक्षु डॉक्टर ने किसी बात को लेकर दोनों सीनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों को उकसाया था।

यह भी पढ़ें : गुटबाजी में उलझी हिमाचल कांग्रेस: CM सुक्खू-विक्रमादित्य की पसंद अलग, दिल्ली पहुंची बात

जूनियर ने लगाए झूठे आरोप

विवाद बढ़ने पर खुद को बचाने और मामले को गंभीर रूप देने के लिए उसने रैगिंग के आरोप लगा दिए। जांच में यह भी सामने आया कि थर्ड ईयर के दोनों प्रशिक्षु डॉक्टरों में से एक हर्ष राजस्थान का रहने वाला है, जबकि दूसरा प्रशांत कुमार दिल्ली का निवासी है।

कॉलेज की छवि और अनुशासन पर सवाल

इस पूरे मामले ने एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों में अनुशासन, छात्रों के व्यवहार और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्त की जाएगी, ताकि मेडिकल जैसे संवेदनशील पेशे से जुड़े छात्र अनुशासन और मर्यादा में रहें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख