#हादसा

January 7, 2026

हिमाचल : छोटे भाई को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने गई थी 13 वर्षीय बहन, ट्राले के साथ हुई टक्कर- तोड़ा दम

राजमिस्त्री है लड़की का पिता, बेटी की मौत के बाद लगा गहरा सदमा

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसे में सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है।

हादसे में सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, हादसे के वक्त सातवीं में पढ़ने वाली लड़की स्कूटी चला रही थी। लोगों का कहना है कि सातवीं के बच्चे को वाहन चलाने की अनुमति देना परिजनों की सबसे बड़ी लापरवाही है।

यह भी पढ़ें : खत्म हुए पुराने गिले-शिकवे... जयराम को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे मंत्री जगत नेगी

भाई को स्कूल छोड़ने गई थी बहन

आपको बता दें कि ये हादसा बीते कल सुबह करीब 8.50 पर बद्दी के पुराने बस अड्डे के पास पेश आया है। हादसे के समय 13 साल की गुड़िया पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने छोटे भाई हरिकेश को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी।

स्कूटी का बिगड़ा बैलेंस

परिजनों ने बताया कि बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद गुड़िया ने खुद भी स्कूल जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संपर्क मार्ग से बद्दी अस्पताल की उतराई में गुड़िया का स्कूटी पर से संतुलन बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल पर एक और दाग: अब 16 साल की लड़की बनी मां... आधार कार्ड ने खोला राज

ट्राले से टकराई स्कूटी

स्कूटी अनियंत्रित होते ही पहले एक निजी वाहन से टकराने लगी, लेकिन किसी तरह बचाव हो गया। फिर तेज रफ्तार स्कूटी फोरलेन पर चल रहे ट्राले के पिछले हिस्से से टकरा गई।

मौके पर ही लड़की की मौत

ट्राले के साथ स्कूटी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड़िया के सिर पर लगा हेलमेट निकल गया। इस हादसे में गुड़िया के सिर पर गंभीर चोट आई और वो बेसुध हो गई। ट्राला चालक उसे आनन-फानन उठाकर अस्पताल ले गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल HC के आदेश : पुलिस नशा तस्करों को हिंदी में बताए, आपको क्यों किया जा रहा अरेस्ट

राजमिस्त्री है गुड़िया का पिता

गुड़िया के पिता पुवन कुमार राजमिस्त्री का काम करते हैं- जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। गुड़िया का भाई पुरानी सब्जी मंडी के पास एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बेटी की मौत के बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने पूरे परिवार व इलाके को गहरा सदमा दे दिया है।

उठ रहे कई सवाल

इस हादसे के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि-

  • परिजनों ने महज 13 साल की बच्ची को स्कूटी कैसे चलाने को दे दी?
  • लंबे समय से स्कूटी चला रही बच्ची को पुलिस ने क्यों नहीं रोका?

यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO सोना ने पति की स्कूटी का काटा हजारों का चालान, खुद की गाड़ी का भी भरा फाइन

परिजनों पर होगा केस दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। हादसा परिजनों की लापरवाही के कारण पेश आया है। 13 साल की बच्ची को स्कूटी देकर परिजनों ने कानून का उल्लंघन किया है। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख