#हादसा

November 5, 2025

हिमाचल : कीर्तन करते वक्त ट्रॉली के नीचे आया 16 साल का लड़का, मौके पर ही तोड़ दिया दम

त्योहार के दिन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शेयर करें:

Una Nagar Kirtan

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन का माहौल अचानक मातम में बदल गया।

16 साल के लड़के की मौत

भजन-कीर्तन, शब्द गायन और श्रद्धालुओं की जयकारों के बीच एक 16 वर्षीय किशोर की ट्रॉली के टायरों के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी शुरू : आंधी-तूफान ने उड़ाई लोगों की नींद, कई इलाकों में जमकर बारिश

चल रहा था कीर्तन

मिली जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन दोपहर के समय टाहलीवाल से संतोखगढ़ की ओर जा रहा था। श्रद्धालुओं की लंबी कतार, कीर्तन जत्थों की मधुर आवाजें और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ सजा हुआ जुलूस धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।

ट्रॉली के नीचे आया

जब नगर कीर्तन ड्रीम लैंड पैलेस के समीप पहुंचा, उसी दौरान परविंदर सिंह (उम्र 16 वर्ष), पुत्र अवतार सिंह, निवासी गांव मजारा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था।बताया जा रहा है कि उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह अचानक असंतुलित होकर ट्रॉली के पहियों के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : झूठे प्रेमजाल में फांस कर युवक ने दो साल नोची युवती, शादी का किया था वादा

मौके पर ही तोड़ा दम

पहियों के उतरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों में आसपास के श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन रोक दिया और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। टाहलीवाल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा।

 

DSP हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलूस में मौजूद लोगों से बयान लिए जा रहे हैं, ताकि हादसे की परिस्थितियों की पुष्टि की जा सके।इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव मजारा ही नहीं, बल्कि पूरे टाहलीवाल और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा सत्र : आमने-सामने होगा पक्ष- विपक्ष, इन मुद्दों पर होगी तीखी नोक-झोंक

नगर कीर्तन में पसरा मातम

नगर कीर्तन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की दुर्घटना किसी के लिए भी बेहद पीड़ादायक है। कई लोग परविंदर के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। स्थानीय सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

घटना के बाद यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि नगर कीर्तन जैसे बड़े धार्मिक जुलूस में वाहनों पर बैठने-उतरने, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा दिशानिर्देशों के पालन को लेकर और सजग रहने की जरूरत है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यदि वाहन पर चढ़ने-उतरने के दौरान सतर्कता और निगरानी ज्यादा होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख