#विविध
November 6, 2025
हिमाचल : जिंदगी की जंग लड़ रही अंजना, बेबस पति की जेब खाली- मां की हालत देख बच्चे परेशान
वर्तमान में अंजना का इलाज AIIMS बिलासपुर में चल रहा है
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का एक परिवार बेहद परेशान है। परिवार की एक सदस्य को कैंसर हो गया है। उपमंडल झंडूता से ताल्लुक रखने वाली अंजना कुमारी की जिंदगी इस वक्त एक बड़ी बीमारी से संघर्ष कर रही है।
गांव पंजीन की अंजना कुमारी पिछले चार-पांच वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही हैं। उपचार के दौरान कभी उनकी स्थिति में सुधार हुआ तो कभी बीमारी ने फिर से गहरा वार किया।
कुछ समय पहले चिकित्सकों ने उम्मीद जताई थी, लेकिन अब रोग दोबारा बढ़ने के कारण हालत नाजुक हो गई है। वर्तमान में अंजना का इलाज AIIMS बिलासपुर में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार अब अंजना को ऐसे खास इंजैक्शन लगाने होंगे, जो भारत में सामान्य रूप से उपलब्ध नहीं हैं और विदेश से मंगवाने पड़ते हैं।
एक इंजेक्शन की कीमत लगभग 1,65,000 रुपये है और लगभग 7 से 8 इंजैक्शन दिए जाने आवश्यक बताए गए हैं। इसके अलावा लगभग 70,000 रुपये की दवाइयाँ और करीब 50,000 रुपये का एक विशेष परीक्षण भी किया जाना है। कुल मिलाकर उपचार का खर्च 15 से 18 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
अंजना के पति एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन पत्नी की गंभीर स्थिति के कारण वे लंबे समय से काम पर नहीं जा पा रहे। इलाज, अस्पताल और सफर के बीच परिवार की कमाई लगभग रुक चुकी है।परिवार ने अब तक उधार, रिश्तेदारों और परिचितों से सहायता लेकर इलाज जारी रखा, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आगे का खर्च उठाना लगभग असंभव हो चुका है।
अंजना के दो छोटे बच्चे हैं- जो मां की हालत देखकर बेहद परेशान हैं। दोनों छोटे बच्चे एक 8 वर्ष का और दूसरा 10 वर्ष का घर में अपनी मां को दर्द और तकलीफ में देखकर मानसिक रूप से बेहद व्यथित हैं।
अंजना का परिवार कहता है कि हमने पूरी कोशिश की है कि इलाज किसी भी हाल में रुकने न पाए। अब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर पड़ गए हैं। हम किसी से मजबूरी में नहीं, बल्कि अपनी मां, बेटी और पत्नी को बचाने की आस में मदद की गुहार लगा रहे हैं।