#अपराध
February 4, 2025
हिमाचल : कमरे में मिली KV के अध्यापक की देह, स्कूल से ली थी 6 महीने की मेडिकल लीव
डिप्रेशन में था अध्यापक गोपाल चंद
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय विद्यालय संधोल के एक शिक्षक की लाश कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक पिछले चार साल से केंद्रीय विद्यालय संधोल में कार्यरत था। पिछले 6 महीने से वो मेडिकल लीव पर था। घटना के एक दिन पहले ही वो वापस संधोल आया था।
मिली जानकारी के अनुसार, अध्यापक बीते शुक्रवार को ही 6 महीने की मेडिकल लीव काट कर दिल्ली से वापस संधोल आया था। संधोल में वो किराये के कमरे में रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार तक भी जब उसने काफी देर तक अपना कमरा नहीं खोला तो उन्हें शक हुआ।
उन्होंने दरवाजा खटखटाया और उसे फोन भी किए, लेकिन सामने से उसका कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बाबत सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक के कमरे का दरवाजा तोड़ा।
दरवाजा खुलते ही मौके पर मौजूद सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पाया कि शिक्षक कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ था। पुलिस टीम ने शिक्षक के शव को पंखे से नीचे उतारा और परिजनों को सूचित कर दिया।
मृतक की पहचान गोपाल चंद (32) के रूप में हुई है- जो कि पूर्वी दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस टीम को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अध्यापक डिप्रेशन का शिकार था। फिलहाल, मामले में आगामी जांच-पड़ताल अमल में लाई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संजीव सूद ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है। शुरुआती जांच में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही अभी तक परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर किया है। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
डिप्रेशन एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है जिसमें व्यक्ति लगातार उदासी, नकारात्मक विचार और निराशा महसूस करता है। यह सिर्फ एक सामान्य उदासी नहीं होती बल्कि यह लंबे समय तक बनी रहने वाली मानसिक स्थिति होती है, जो व्यक्ति के दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।
डिप्रेशन के लक्षण व्यक्ति विशेष के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं-
डिप्रेशन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जैविक, मानसिक और सामाजिक कारण शामिल हैं:
डिप्रेशन से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं-