#यूटिलिटी

February 4, 2025

हिमाचल में बर्फबारी शुरू, इन जिलों के लिए अगले 48 घंटे भारी- जानें मौसम अपडेट

10 जिलों में आंधी-बिजली गिरने का अलर्ट जारी

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।सूबे की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। अटल टनल रोहतांग में सुबह से हल्का हिमपात हो रहा है। इसे देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को ऊंचे क्षेत्रों की तरफ ना जाने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने सूबे में आज और कल अच्छी बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है। 

जमकर होगी बर्फबारी-बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिया होने का असर अगले तीन दिन तक नजर आएगा। जिससे आज पर्यटन स्थल मनाली, सोलंग वेली, सिस्सू, डलहौजी, नारकंडा और कुफरी के आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। जबकि, शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद से लेकर कल तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब : जो सिर्फ एक बेटी की पुकार पर पत्थर में हुए विराजमान

10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए हिमाचल के पांच जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है। जिनमें ऊना, चंबा, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर शामिल है। जबकि, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले को छोड़कर बाकि दस जिलों में आंधी और आसामानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

कब तक होगी बारिश-बर्फबारी?

इसके बाद 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। फिर 8 फरवरी को दोबारा बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख युवक ने फेंकी पुड़िया, फरार होने से पहले हुआ गिरफ्तार

सूखे जैसे बने हालात

विदित रहे कि, प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी ना होने से लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बारिश ना होने के कारण प्रदेश में जनवरी महीने में सूखे जैसे हालात रहे। हिमाचल में मौसम की बेरुखी ने किसान-बागवानों से लेकर हर वर्ग को काफी सताया है। प्रदेशवासी बेसब्री से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में है।

पर्यटकों के चेहरों पर मायूसी

उधर, हिमाचल में पर्यटकों का आना भी जारी है। वीकेंड होने के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ जमा होने लगी है। राजधानी शिमला सहित मनाली और धर्मशाला में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सैलानी बर्फ के दीदार करने के लिए हिमाचल आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटकों को बर्फबारी देने को मिल सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख