#हादसा
February 4, 2025
हिमाचल : छिंज मेले में कुश्ती लड़ने गया था होमगार्ड जवान, अखाड़े में ही ली अंतिम सांस
40 साल से दंगल में भाग ले रहा था उधम सिंह
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां उपमंडल बड़सर के तहत मक्कड़ छिंज मेले में दंगल लड़ने आए एक पहलवान की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई है। पहलवान की मौत के बाद पूरे परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पहलवान होमगार्ड का जवान था। दंगल में दांवपेच लड़ाते हुए वो अचानक लड़खड़ा कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक उधम सिंह (56) गलोड़ के दुडाणा गांव का रहने वाला था। साल 1996 से उधम सिंह होमगार्ड जवान के रूप में सेवाएं दे रहा था। पिछले 40 साल से उधम सिंह दंगल में भाग लेता आ रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को मक्कड़ छिंज मेला आयोजित किया गया था। जिसमें पहलवान होमगार्ड जवान उधम सिंह (56) भी हिस्सा लेने गया हुआ था। कुश्ती में दांवपेच लड़ाते हुए अचानक उधम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो वहां बेसुध होकर गिर गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में पहलवान को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। इसके बाद लोगों द्वारा पहलवान को उपचार के लिए PHC ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने पहलवान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कुश्ती के दौरान उधम सिंह कमजोरी महसूस कर रहा था। इसी बीच अचानक वो लड़खड़ा कर गिर गया। लोगों ने सोचा कि वो थकान के कारण गिरा है, लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर उसने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।