#अपराध
February 4, 2025
हिमाचल पुलिस को देख तस्करों ने नाली में फेंका बैग, चिट्टा और कैश हुई बरामद
चिट्टे की खेप समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने चिट्टे की खेप के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने यह सफलता जिले के दो अलग-अलग जगहों से हासिल की है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, BSL पुलिस कॉलोनी टीम देर रात गश्त पर थी। इस दौरान न्यू कॉलोनी के पास दो लोग पुलिस जवानों को देखकर घबरा गए। इतना ही नहीं दोनों ने घबराकर एक बैग को नाली में फेक दिया और वहां से फरार होने लगे।
इस बीच पुलिस जवानों ने उन्हें दबोच लिया और नाली से बैग निकाल कर बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बैग में से चिट्टे की खेप और नकदी बरामद हुई।
पुलिस टीम ने आरोपियों से सात ग्राम चिट्टा और 25 हजार रुपए कैश बरामद की है। आरोपियों की पहचान-
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को इन दो तस्करों की काफी समय से तलाश थी। पुलिस टीम ने लंबे समय से इन दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। अब पुलिस टीम को इन्हें पकड़ने में सफलता मिल गई है।
वहीं, दूसरा मामला सुंदरनगर से सामने आया है। यहां डैहर चौकी की टीम ने नाके के दौरान अलसू चौक में एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवक हरियाणा रोड़वेज की बस में सवार होकर जा रहा था। पुलिस टीम नें आरोपी से 438.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान अक्षय कुमार (32) निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।