#अपराध
September 6, 2025
हिमाचल: हेलीपैड के पास मिला इंसान का सि*र, किसी बड़ी साजिश की आशंका !
इंसानी खोपड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में फैल गई सनसनी
शेयर करें:
रामपुर बुशहर (शिमला)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दहशत भरी खबर सामने आई है। जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दरअसल राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में एक इंसानी खोपड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। यह इंसानी खोपड़ी किसकी है और यहां कहां से आई, यह एक बड़ा सवाल बन गया है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर इंसानी खोपड़ी को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल यह इंसानी खोपड़ी सिंगला पंचायत के अंतर्गत आने वाले रामपुर हेलीपैड के पास से बरामद हुई है। यह खोपड़ी उस समय दिखाई दी जब भूस्खलन के बाद अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने का कार्य चल रहा था। इस भयावह दृश्य की जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमार गौतम ने तत्काल रामपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरते हुए जांच प्रारंभ कर दी।
यह भी पढ़ें : कुल्लू लैंडस्लाइड: कश्मीरी युवकों की ऑटो में देह लेने से परिजनों ने किया इंकार, किए एयरलिफ्ट
पुलिस ने खोपड़ी को अपने कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक ने पुष्टि की कि यह खोपड़ी इंसान की है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए वैटरनरी फार्मासिस्ट डॉ अनिल शर्मा को भी बुलाया गया, जिन्होंने शुरुआती जांच में यह अनुमान जताया कि खोपड़ी काफी समय पुरानी हो सकती है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने जानकारी दी कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह खोपड़ी किस व्यक्ति की है और वहां कैसे पहुंची। लेकिन जिस प्रकार से यह मानव अवशेष खुले स्थान पर मिले हैं, उससे यह मामला एक संभावित आपराधिक गतिविधि की ओर संकेत करता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट की HRTC को सख्त चेतावनी: 3 सप्ताह में एरियर भुगतान नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
यह घटना उस समय सामने आई है जब हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से शिमला] कुल्लू और मंडी जिलों में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते कुछ महीनों में हत्या, लापता व्यक्तियों और नशे से संबंधित अपराधों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। प्रदेश की शांत मानी जाने वाली छवि अब अपराध के आंकड़ों से दागदार होती नजर आ रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे अपराधियों] नशे के अवैध कारोबार और बेरोजगारी जैसे कारकों ने अपराध की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है। पुलिस प्रशासन भी इन मामलों से निपटने के लिए नए तरीके अपनाने की योजना बना रहा है] जिसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग, सीसीटीवी निगरानी और सामुदायिक पुलिसिंग शामिल है।
रामपुर में इंसानी खोपड़ी मिलने की घटना के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले कभी सामने नहीं आईं और इससे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है। ग्राम पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और यदि यह किसी आपराधिक वारदात से जुड़ा मामला है, तो दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी हो या इस क्षेत्र से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि उन्होंने देखी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह मामला गंभीर है और इसके पीछे की सच्चाई सामने लाना कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक है।