#अपराध
September 6, 2025
हिमाचल: चौकीदार को स्कूल के कमरे में बंद कर चंदन का पेड़ का*ट ले गए शातिर, पुलिस कर रही तलाश
यहां चंदन की तस्करी कोई नई बात नहीं
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चोरी की वारदातें आम हो गई हैं। जहां चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरकारी परिसरों में भी वारदात करने से पीछे नहीं हट रहे। ताज़ा मामला बिलासपुर ज़िले के उपमंडल सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर का है, जहां देर रात करीब 1 बजे शातिर चोरों ने करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ काटकर ले उड़े।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय स्कूल का चौकीदार अपने कमरे में मौजूद था। चोरों ने पहले चौकीदार को बाहर से कमरे में बंद कर दिया, ताकि उसे कोई आहट न हो। इसके बाद निडर होकर चोरों ने पेड़ काटा और उसका मोटा तना लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ आईएसबीटी-43 पर CTU की मनमानी, टाइमिंग को लेकर HRTC कर्मियों से किया बवाल
हैरानी की बात यह रही कि वारदात के दौरान चौकीदार को कुछ भी भनक नहीं लगी। जब सुबह वह उठा तो कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद मिला। टूटी जगह से हाथ बाहर निकालकर उसने दरवाज़ा खोला और बाहर आकर देखा तो स्कूल परिसर का चंदन का पेड़ जड़ से काटा हुआ था।
घटना की सूचना तुरंत स्कूल प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार का बयान दर्ज किया और जांच शुरू की। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक व्यक्ति की हल्की सी झलक दिखाई दी है, लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई। पुलिस अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो घरों के बुझ गए चिराग, नाले में मिली दोनों की देह, 18 और 22 साल थी उम्र
गौरतलब है कि, बिलासपुर ज़िले में चंदन की तस्करी कोई नई बात नहीं है। कुछ महीने पहले शहर से सटे ओयल गांव में भी चंदन के पेड़ काटने की घटनाएं सामने आई थीं। इतना ही नहीं, बिलासपुर कॉलेज के परिसर से भी तीन चंदन के पेड़ उखाड़ लिए गए थे। इन सभी मामलों में अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है, जिससे चंदन चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने कहा कि, कंदरौर स्कूल मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।