#अपराध
July 15, 2025
हिमाचल: माता-पिता को बेसहारा छोड़ गया 20 साल का बेटा, कमरे में इस हाल में मिली देह
पिता ने दिया 20 साल के बेटे की अर्थी को कांधा नहीं रूक रहे थे आंसू
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया। पूरा परिवार लुधियाना गया था, लेकिन वापस लौटते ही उन्हें अपने जवान बेटे का शव फंदे से लटका मिला। जिसे देख कर पूरे परिवार में मातम पसर गया। यह घटना ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बैहली मोहल्ला की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिले में एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना जिला मुख्यालय के निकट नगर निगम क्षेत्र के बैहली मोहल्ला की है, जहां राहुल कुमार नामक युवक अपने ही घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक के परिजन लुधियाना गए हुए थे, और राहुल घर पर अकेला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से खाई में लुढ़की यात्रियों से भरी बस को पेड़ ने दिया सहारा, मच गई चीख पुकार
परिजन जब लुधियाना से वापस लौटे तो उन्होंने राहुल को इस स्थिति में देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने युवक का कमरा भी खंगाला है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके चलते युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने DC से लगाई गुहार, बोली- 5 लोग करते हैं नीच हरकतें, पुलिस भी नहीं सुन रही
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमें में डाल दिया है। जवान बेटे के शव को देख कर उसकी मां बार बार बेसुध हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को राहत: केंद्र की मोदी सरकार ने जारी किया करोड़ों का बजट, जानें कहां होगा खर्च
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और युवक के आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और हर संभावित पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलियुगी बेटा, अपने ही पिता पर कोर्ट परिसर के बाहर चला दिया द*रा*ट, मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश जैसे शांत और शैक्षणिक दृष्टि से अग्रणी राज्य में आत्महत्या के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि अब चिंता का विषय बनती जा रही है। बीते कुछ वर्षों में युवाओं के आत्महत्या करने की घटनाएं चिंताजनक ढंग से बढ़ी हैंए जो समाजिकए मानसिक और पारिवारिक दबावों की ओर इशारा करती हैं।