#हादसा

July 15, 2025

हिमाचल: सड़क से खाई में लुढ़की यात्रियों से भरी बस को पेड़ ने दिया सहारा, मच गई चीख पुकार

पेड़ से ना अटकती तो गहरी खाई में जा गिरती बस, चली जाती कई जानें

शेयर करें:

पेड़ ने बचाई 20 जिंदगियां

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर आए दिन हो रहे हादसे कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार निजी बस एक तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस बस में 20 के करीब यात्री सवार थे। इस घटना के बाद बस के अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। बड़ी बात यह है कि इन यात्रियों को एक पेड़ ने जीवनदान दिया।

भोटा रोपड़ी मार्ग पर हुआ हादसा

दरअसल भोटा-रोपड़ी मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब बिझड़ी से भोटा की ओर जा रही एक निजी बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर नीचे लुढ़कने लगी। हादसा रोपड़ी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां बस अचानक असंतुलित हो गई। बस में उस समय लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे। यह बस सड़क से लुढ़कते ही एक पेड़ से अटक गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल को राहत: केंद्र की मोदी सरकार ने जारी किया करोड़ों का बजट, जानें कहां होगा खर्च

पेड़ ने बड़ा हादसा होने से बचाया

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों की जान सकती थी, लेकिन एक पेड़ ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। जब बस सड़क से खाई में लुढ़कने लगी तो एक घने चील के पेड़ से अटक गई। यह पेड़ यात्रियों के लिए जीवनदायक साबित हुआ, जिसने बस को खाई में समाने से रोक दिया और बड़ा जानी नुकसान टल गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलियुगी बेटा, अपने ही पिता पर कोर्ट परिसर के बाहर चला दिया द*रा*ट, मचा हड़कंप

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

बस रुकते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों और घरों में मौजूद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और बिना देर किए रेस्क्यू शुरू कर दिया। सभी यात्रियों को खिड़कियों और पिछले दरवाजे से सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि चील का वह पेड़ बीच में न आता तो बस सीधे गहरी खाई में समा जाती, जिससे जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ लोगों को मामूली खरोंचें जरूर आईं, लेकिन किसी को प्राथमिक उपचार की भी आवश्यकता नहीं पड़ी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने DC से लगाई गुहार, बोली- 5 लोग करते हैं नीच हरकतें, पुलिस भी नहीं सुन रही

प्रशासन ने लिया घटनास्थल का जायजा

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। संबंधित विभाग द्वारा बस को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चील के पेड़ ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उन्होंने मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा दीवार और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख